Songtexte.com Drucklogo

Jo Ishq Ka Matlab Samjhega Songtext
von Shankar Mahadevan

Jo Ishq Ka Matlab Samjhega Songtext

कोई इश्क़ में पागल होता है
कोई इश्क़ में बनता है दीवाना
ये इश्क़ जुनून है, चाहत है
मुश्क़िल है इसको समझाना

वो इश्क़ का मतलब समझेगा
वो इश्क़ का मतलब समझेगा
यहाँ इश्क़ जिसे हो जाएगा, हाय

महसूस नहीं होने देगा, हो-हो-हो
महसूस नहीं होने देगा
दिल चुपके से खो जाएगा, हाय

वो इश्क़ का मतलब समझेगा
यहाँ इश्क़ जिसे हो जाएगा, हाय

ये इश्क़ तो ऐसा जादू है, हाय
जो किसी पे भी चल जाता है
ये इश्क़ तो ऐसा जादू है
जो किसी पे भी चल जाता है

कोई इश्क़ में सूली चढ़ता है
कोई ताज महल बनवाता है


ये इश्क़ है झोंका ख़ुशबू का, हो-ओ-हो
ये इश्क़ है झोंका ख़ुशबू का
सबकी साँसें महकाएगा, हाय

वो इश्क़ का मतलब समझेगा
यहाँ इश्क़ जिसे हो जाएगा, हाय

ना इश्क़ की कोई बोली है, हाय
ना इश्क़ की कोई भाषा है
ना इश्क़ की कोई बोली है
ना इश्क़ की कोई भाषा है

ना पढ़ा किसी ने भी इसको, हाय
फिर भी ये सबको आता है

कैसे करते हैं इश्क़ यहाँ? हो-हो-हो-हो
कैसे करते हैं इश्क़ यहाँ?
ये इश्क़ को इश्क़ सिखाएगा, हाय

वो इश्क़ का मतलब समझेगा
यहाँ इश्क़ जिसे हो जाएगा, हाय

महसूस नहीं होने देगा, हो-हो-हो
महसूस नहीं होने देगा
दिल चुपके से खो जाएगा, हाय


(इश्क़)
(इश्क़)
(इश्क़)
(इश्क़)
(इश्क़)
(इश्क़)
(इश्क़)
(इश्क़)

(इश्क़, इश्क़)
(इश्क़, इश्क़)
(इश्क़, इश्क़)
(इश्क़, इश्क़)
(इश्क़, इश्क़)
(इश्क़, इश्क़)

हाय

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Welcher Song kommt von Passenger?

Fans

»Jo Ishq Ka Matlab Samjhega« gefällt bisher niemandem.