Kuch To Hua Hai Songtext
von Shaan & Alka Yagnik
Kuch To Hua Hai Songtext
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
दो चार दिन से लगता है जैसे
सब कुछ अलग है सब कुछ नया है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
चीज़ें में रख के
भूल जाती हूँ
बेखयाली में गुनगुनाती हूँ
अब अकेले में मुस्कुराती हूँ
बदली हुई सी मेरी अदा है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
पिघला पिघला है दिल मेरा जब से
अच्छा रहता हैं मूड भी तब से
हस्के मिलता हूँ आज कल सब से
खुश हो गया है जो भी मिला है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
रंग चमकीले सारे लगते है
राह में भीकरें तारे लगते है
फूल अब ज़्यादा प्यारे लगते है
महकी हुई सी जैसी हवा है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
हु हु...
ध्यान अब अपना ज़्यादा रखता हूँ
सोचता हूँ मैं कैसा लगता हूँ
आइना हो तो देख लेता हूँ
कैसे यह चेहरा ऐसा खिला है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
हु हु हु...
कुछ हो गया है
हु हु हु...
हु हु हु...
क्या हो गया है
हु हु हु...
यह नशा जिसमे दोनों रहते है
यह लहर जिसमे दोनों बहते है
हो न हो इसको प्यार कहते है
प्यार मिला तो दिल खो गया है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
हु हु...
कुछ हो गया है
क्या हो गया है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
दो चार दिन से लगता है जैसे
सब कुछ अलग है सब कुछ नया है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
चीज़ें में रख के
भूल जाती हूँ
बेखयाली में गुनगुनाती हूँ
अब अकेले में मुस्कुराती हूँ
बदली हुई सी मेरी अदा है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
पिघला पिघला है दिल मेरा जब से
अच्छा रहता हैं मूड भी तब से
हस्के मिलता हूँ आज कल सब से
खुश हो गया है जो भी मिला है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
रंग चमकीले सारे लगते है
राह में भीकरें तारे लगते है
फूल अब ज़्यादा प्यारे लगते है
महकी हुई सी जैसी हवा है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
हु हु...
ध्यान अब अपना ज़्यादा रखता हूँ
सोचता हूँ मैं कैसा लगता हूँ
आइना हो तो देख लेता हूँ
कैसे यह चेहरा ऐसा खिला है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
हु हु हु...
कुछ हो गया है
हु हु हु...
हु हु हु...
क्या हो गया है
हु हु हु...
यह नशा जिसमे दोनों रहते है
यह लहर जिसमे दोनों बहते है
हो न हो इसको प्यार कहते है
प्यार मिला तो दिल खो गया है
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है
हु हु...
कुछ हो गया है
क्या हो गया है
Writer(s): Javed Akhtar, Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Aloysuis Peter Mendonsa Lyrics powered by www.musixmatch.com