Songtexte.com Drucklogo

Sach Mere Yaar Hai Songtext
von S. P. Balasubrahmanyam

Sach Mere Yaar Hai Songtext

सच मेरे यार है, बस वो ही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हो, यार मेरे

सच मेरे यार है, बस वो ही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हो, यार मेरे

जिस हाथ में एक हाथ है
उस हाथ की क्या बात है
क्या फ़ासले, क्या मंज़िलें
एक हमसफ़र ′गर साथ है

जिसकी क़िस्मत कोई यूँ सँवार दे
वो ही दिलदार है, यार मेरे, हो, यार मेरे


झूमे ज़मीं, झूमे गगन
तेरे लिए होके मगन
खिलते रहें सपने तेरे
महका रहे दिल का चमन

ज़िंदगी तुझ को ऐसी बहार दे
दिल की पुकार है, यार मेरे, हाँ, यार मेरे

सुनते थे हम, ये ज़िंदगी
ग़म और खुशी का मेल है
हमको मगर आया नज़र
ये ज़िंदगी वो खेल है

कोई सब जीते, सब कोई हार दे, haha!
अपनी तो हार है, यार मेरे, हाँ, यार मेरे

सच मेरे यार है, बस वो ही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हाँ, यार मेरे


ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Sach Mere Yaar Hai« gefällt bisher niemandem.