Chale Bhi Aao Songtext
von Roop Kumar Rathod
Chale Bhi Aao Songtext
चले भी आओ, कहाँ छुपे हो सनम हमारे?
हमारे दिल की हर एक धड़कन तुम्हें पुकारे
सनम हमारे
तुम्हारी यादों से अश्क आँखों में भर रहे हैं
वफ़ा के मोती इन आँसुओं में बिखर रहे हैं
बताएँ कैसे कि हाल क्या है सनम, हमारा?
तुम्हारे ग़म में ना जी रहे हैं, ना मर रहे हैं
चले भी आओ, कहाँ छुपे हो सनम हमारे?
सनम हमारे
जिएँ तो कैसे बिछड़ के तुझ से? जिया ना जाए
तेरी जुदाई का ज़हर हम से पिया ना जाए
हर एक महफ़िल, हर एक मंज़िल है सूनी-सूनी
तेरे बिना अब कहीं भी हम से रहा ना जाए
चले भी आओ, कहाँ छुपे हो सनम हमारे?
हमारे दिल की हर एक धड़कन तुम्हें पुकारे
सनम हमारे
हमारे दिल की हर एक धड़कन तुम्हें पुकारे
सनम हमारे
तुम्हारी यादों से अश्क आँखों में भर रहे हैं
वफ़ा के मोती इन आँसुओं में बिखर रहे हैं
बताएँ कैसे कि हाल क्या है सनम, हमारा?
तुम्हारे ग़म में ना जी रहे हैं, ना मर रहे हैं
चले भी आओ, कहाँ छुपे हो सनम हमारे?
सनम हमारे
जिएँ तो कैसे बिछड़ के तुझ से? जिया ना जाए
तेरी जुदाई का ज़हर हम से पिया ना जाए
हर एक महफ़िल, हर एक मंज़िल है सूनी-सूनी
तेरे बिना अब कहीं भी हम से रहा ना जाए
चले भी आओ, कहाँ छुपे हो सनम हमारे?
हमारे दिल की हर एक धड़कन तुम्हें पुकारे
सनम हमारे
Writer(s): Roopkumar Rathod, Nizamuddin Nizam Lyrics powered by www.musixmatch.com