Yaad Kar Lena Songtext
von RJ Khan
Yaad Kar Lena Songtext
(Aye)
(Straight from the heart)
(RJ)
क़ुबूल मुझे तेरा हर एक ग़म है, मेरी महबूबा
पलकें तेरी याद में ही नम हैं, मेरी महबूबा
क़ुबूल मुझे तेरा हर एक ग़म है, मेरी महबूबा
पलकें तेरी याद में ही नम हैं, मेरी महबूबा
ख़ुदा की क़सम, तक़लीफ नहीं
भले तू मेरे क़रीब नहीं
सिफ़ारिश कैसी ख़ुदा से अब?
जब तेरा इश्क़ नसीब नहीं
आवारा कहो ना दीवाना नहीं
बंजारा कहो ना ठिकाना नहीं
अल्लाह का तुमको वास्ता...
बस राह-ए-प्यार दिखाना नहीं
लबों पे लेके नाम मेरा, फ़रियाद कर लेना
लबों पे लेके नाम मेरा, फ़रियाद कर लेना
ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना
ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना
ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना
(Take Two)
हम कोसते हैं क़िस्मत को, जबकि ख़राबी हम में है
हम उसके क़ाबिल थे ही नहीं, जीना इस ग़म में है
हम कोसते हैं क़िस्मत को, जबकि ख़राबी हम में है
हम उसके क़ाबिल थे ही नहीं, जीना इस ग़म में है
अज़ाब लगा होगा मुझपे, तेरा वक़्त मैने ख़राब किया
अल्लाह ख़ुश रक्खे तुझको जान, अगर एक भी मैने सबाब किया
ये लम्हे फ़िर मोहोब्बत वाले, आते ना कभी
रांझे मुक़म्मल चाहत को, कर पाते ना कभी
ये लम्हे फ़िर मोहोब्बत वाले, आते ना कभी
रांझे मुक़म्मल चाहत को, कर पाते ना कभी
झूठा लगे मेरा प्यार, तो पीछे हांथ कर लेना
झूठा लगे मेरा प्यार, तो पीछे हांथ कर लेना
ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना
ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना
ख़ुश क़िस्मत था दीदार हुआ तेरा, पल भर तो सही
केहता हूं बाख़ुदा, मेरी जन्नत है नहीं और कहीं
ख़ुश क़िस्मत था दीदार हुआ तेरा, पल भर तो सही
केहता हूं बाख़ुदा, मेरी जन्नत है नहीं और कहीं
अजीब बड़ा हालात ने, कैसा है इम्तिहान लिया?
मेहबूब को ना मैंने, बेवफा होने का इल्ज़ाम दिया
अल्लाह से मेरी दुहाई, वो महफूज़ रखे तुझको
और तेरे हिस्से की तक़लीफें, दे दे वो मुझको
अल्लाह से मेरी दुहाई, वो महफूज़ रखे तुझको
और तेरे हिस्से की तक़लीफें, दे दे वो मुझको
मर जाऊं तो, मेरी तुर्बत से बात कर लेना
मर जाऊं तो, मेरी तुर्बत से बात कर लेना
(ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना)
(Straight from the heart)
(RJ)
क़ुबूल मुझे तेरा हर एक ग़म है, मेरी महबूबा
पलकें तेरी याद में ही नम हैं, मेरी महबूबा
क़ुबूल मुझे तेरा हर एक ग़म है, मेरी महबूबा
पलकें तेरी याद में ही नम हैं, मेरी महबूबा
ख़ुदा की क़सम, तक़लीफ नहीं
भले तू मेरे क़रीब नहीं
सिफ़ारिश कैसी ख़ुदा से अब?
जब तेरा इश्क़ नसीब नहीं
आवारा कहो ना दीवाना नहीं
बंजारा कहो ना ठिकाना नहीं
अल्लाह का तुमको वास्ता...
बस राह-ए-प्यार दिखाना नहीं
लबों पे लेके नाम मेरा, फ़रियाद कर लेना
लबों पे लेके नाम मेरा, फ़रियाद कर लेना
ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना
ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना
ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना
(Take Two)
हम कोसते हैं क़िस्मत को, जबकि ख़राबी हम में है
हम उसके क़ाबिल थे ही नहीं, जीना इस ग़म में है
हम कोसते हैं क़िस्मत को, जबकि ख़राबी हम में है
हम उसके क़ाबिल थे ही नहीं, जीना इस ग़म में है
अज़ाब लगा होगा मुझपे, तेरा वक़्त मैने ख़राब किया
अल्लाह ख़ुश रक्खे तुझको जान, अगर एक भी मैने सबाब किया
ये लम्हे फ़िर मोहोब्बत वाले, आते ना कभी
रांझे मुक़म्मल चाहत को, कर पाते ना कभी
ये लम्हे फ़िर मोहोब्बत वाले, आते ना कभी
रांझे मुक़म्मल चाहत को, कर पाते ना कभी
झूठा लगे मेरा प्यार, तो पीछे हांथ कर लेना
झूठा लगे मेरा प्यार, तो पीछे हांथ कर लेना
ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना
ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना
ख़ुश क़िस्मत था दीदार हुआ तेरा, पल भर तो सही
केहता हूं बाख़ुदा, मेरी जन्नत है नहीं और कहीं
ख़ुश क़िस्मत था दीदार हुआ तेरा, पल भर तो सही
केहता हूं बाख़ुदा, मेरी जन्नत है नहीं और कहीं
अजीब बड़ा हालात ने, कैसा है इम्तिहान लिया?
मेहबूब को ना मैंने, बेवफा होने का इल्ज़ाम दिया
अल्लाह से मेरी दुहाई, वो महफूज़ रखे तुझको
और तेरे हिस्से की तक़लीफें, दे दे वो मुझको
अल्लाह से मेरी दुहाई, वो महफूज़ रखे तुझको
और तेरे हिस्से की तक़लीफें, दे दे वो मुझको
मर जाऊं तो, मेरी तुर्बत से बात कर लेना
मर जाऊं तो, मेरी तुर्बत से बात कर लेना
(ज़रूरत हो जब भी मेरी, मुझे याद कर लेना)
Writer(s): Raju Khan Lyrics powered by www.musixmatch.com