Maine Dil Abhi Diya Nahin Songtext
von Rahul Dev Burman
Maine Dil Abhi Diya Nahin Songtext
मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैं हूँ नादान, तू अंजान, मैं कैसे मानूँ?
तू-तू-तू, तू-रु-तू-रु
अरे, मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
बस आज ही तो हम मिले हैं, बेचैन होंठों पे गिले हैं
दो-चार होंगी मुलाक़ातें, फिर होंगी प्यार भरी बातें
बस आज ही तो हम मिले हैं, बेचैन होंठों पे गिले हैं
दो-चार होंगी मुलाक़ातें, फिर होंगी प्यार भरी बातें
मैंने प्यार अभी किया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने प्यार अभी किया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैं हूँ नादान, तू अंजान, मैं कैसे मानूँ?
तू-रु-तू, तू-रु-तू
अरे, मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
क्या है दिल की ये कहानी, क्या जाने मेरी ये जवानी?
ये दर्द-ए-दिल क्या बला है? क्या जाने इस की दवा है
क्या है दिल की ये कहानी, क्या जाने मेरी ये जवानी?
ये दर्द-ए-दिल क्या बला है? क्या जाने इस की दवा है
दर्द-ए-दिल अभी लिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
दर्द-ए-दिल अभी लिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैं हूँ नादान, तू अंजान, मैं कैसे मानूँ?
तू-रु-तू, तू-रु-तू-रु
अरे, मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने दिल अभी लिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
१०० बार लोगों से सुना है, इस प्यार में भी एक नशा है
दो घूँट पी लूँ तो बताऊँ, फिर हाल दिल का मैं सुनाऊँ
१०० बार लोगों से सुना है, इस प्यार में भी एक नशा है
दो घूँट पी लूँ तो बताऊँ, फिर हाल दिल का मैं सुनाऊँ
उफ़, ये जाम अभी पिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
उफ़, ये जाम अभी पिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैं हूँ नादान, तू अंजान, मैं कैसे मानूँ?
तू-रु-तू, तू-रु-तू-रु
अरे, मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैं हूँ नादान, तू अंजान, मैं कैसे मानूँ?
तू-तू-तू, तू-रु-तू-रु
अरे, मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
बस आज ही तो हम मिले हैं, बेचैन होंठों पे गिले हैं
दो-चार होंगी मुलाक़ातें, फिर होंगी प्यार भरी बातें
बस आज ही तो हम मिले हैं, बेचैन होंठों पे गिले हैं
दो-चार होंगी मुलाक़ातें, फिर होंगी प्यार भरी बातें
मैंने प्यार अभी किया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने प्यार अभी किया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैं हूँ नादान, तू अंजान, मैं कैसे मानूँ?
तू-रु-तू, तू-रु-तू
अरे, मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
क्या है दिल की ये कहानी, क्या जाने मेरी ये जवानी?
ये दर्द-ए-दिल क्या बला है? क्या जाने इस की दवा है
क्या है दिल की ये कहानी, क्या जाने मेरी ये जवानी?
ये दर्द-ए-दिल क्या बला है? क्या जाने इस की दवा है
दर्द-ए-दिल अभी लिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
दर्द-ए-दिल अभी लिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैं हूँ नादान, तू अंजान, मैं कैसे मानूँ?
तू-रु-तू, तू-रु-तू-रु
अरे, मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने दिल अभी लिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
१०० बार लोगों से सुना है, इस प्यार में भी एक नशा है
दो घूँट पी लूँ तो बताऊँ, फिर हाल दिल का मैं सुनाऊँ
१०० बार लोगों से सुना है, इस प्यार में भी एक नशा है
दो घूँट पी लूँ तो बताऊँ, फिर हाल दिल का मैं सुनाऊँ
उफ़, ये जाम अभी पिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
उफ़, ये जाम अभी पिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैं हूँ नादान, तू अंजान, मैं कैसे मानूँ?
तू-रु-तू, तू-रु-तू-रु
अरे, मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
मैंने दिल अभी दिया नहीं, मैं अभी क्या जानूँ?
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman Lyrics powered by www.musixmatch.com