Tu Saath Hai Songtext
von Raghav Meattle
Tu Saath Hai Songtext
तुझसे तो १०० बातें कहनी हैं
पर तू साथ है तो काफ़ी है
मुझे तो तारों में तू दिखे
अब और क्या बाक़ी है?
अब हवाएँ तो बस तेरी धुन में यूँ चलें
बहता जाऊँ मैं अब तेरी राह पे
अब हसीं ये दिन, तू जो साथ है
अब यक़ीं है, फिर दिन क्या रात है
तू साथ है
मुझे तो दिखे तू हर सुबह
हर शाम भी तू साथ है
तुझे तो रहना है हर जगह
पर दिल मेरा काफ़ी है
अब हवाएँ तो बस तेरी धुन में यूँ चलें
बहता जाऊँ मैं अब तेरी राह पे
अब हसीं ये दिन, तू जो साथ है
अब यक़ीं है, फिर दिन क्या रात है
तू साथ है
पर तू साथ है तो काफ़ी है
मुझे तो तारों में तू दिखे
अब और क्या बाक़ी है?
अब हवाएँ तो बस तेरी धुन में यूँ चलें
बहता जाऊँ मैं अब तेरी राह पे
अब हसीं ये दिन, तू जो साथ है
अब यक़ीं है, फिर दिन क्या रात है
तू साथ है
मुझे तो दिखे तू हर सुबह
हर शाम भी तू साथ है
तुझे तो रहना है हर जगह
पर दिल मेरा काफ़ी है
अब हवाएँ तो बस तेरी धुन में यूँ चलें
बहता जाऊँ मैं अब तेरी राह पे
अब हसीं ये दिन, तू जो साथ है
अब यक़ीं है, फिर दिन क्या रात है
तू साथ है
Writer(s): Raghav Meattle Lyrics powered by www.musixmatch.com