Tere Bina Songtext
von Raghav Meattle
Tere Bina Songtext
चाँदनी रातें तेरी आँखों में
डूबता हूँ तेरी याद में
मेरी मंज़िल है लापता
तेरे बिना, तेरे बिना
तेरी आँखों में मैं डूबता
तू गुलाब और मैं तीर था
तेरे दिल में है घर बसा
तू है कहाँ? तू है कहाँ?
आज जाने की ज़िद ना करो
मेरी रूह में अब गुम तुम रहो
तू कहाँ, मैं यहाँ, मुसाफ़िर
जाने की ज़िद ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो
मेरी रूह में अब गुम तुम रहो
तू कहाँ, मैं यहाँ, मुसाफ़िर
जाने की ज़िद ना करो
चाँदनी रातें तेरी आँखों में
डूबता हूँ तेरी याद में
मेरी मंज़िल है लापता
तेरे बिना, तेरे बिना
डूबता हूँ तेरी याद में
मेरी मंज़िल है लापता
तेरे बिना, तेरे बिना
तेरी आँखों में मैं डूबता
तू गुलाब और मैं तीर था
तेरे दिल में है घर बसा
तू है कहाँ? तू है कहाँ?
आज जाने की ज़िद ना करो
मेरी रूह में अब गुम तुम रहो
तू कहाँ, मैं यहाँ, मुसाफ़िर
जाने की ज़िद ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो
मेरी रूह में अब गुम तुम रहो
तू कहाँ, मैं यहाँ, मुसाफ़िर
जाने की ज़िद ना करो
चाँदनी रातें तेरी आँखों में
डूबता हूँ तेरी याद में
मेरी मंज़िल है लापता
तेरे बिना, तेरे बिना
Writer(s): Jeremy Samson, Pradeep Mathews Lyrics powered by www.musixmatch.com