Bekarar Songtext
von Raghav Meattle
Bekarar Songtext
तेरी और मेरी अधूरी सी ये दुनिया है
फ़िर भी कहाँ है तू?
सारी इन रातों की दूरी अब ना सहूँ मैं
फ़िर तू ना साथ क्यूँ?
आए तू इस-क़दर
जाए सब छोड़ कर
ढूँढूँ पर हूँ बे-ख़बर
कब से मैं बे-क़रार, तेरा है इंतज़ार
कब से मैं बे-क़रार, लगता जैसे से इम्तेहा
कब से मैं बे-क़रार, तेरा है इंतज़ार
कब से मैं बे-क़रार
मेरी ज़ुबाँ की है खोए अलफ़ाज़ तू
फ़िर भी नाराज़ क्यूँ?
तेरी कहानी की खोई आवाज़ हूँ
तुझको ख़बर ना क्यूँ?
आए तू इस-क़दर
जाए सब छोड़ कर
ढूँढूँ पर हूँ बे-ख़बर
कब से मैं बे-क़रार, तेरा है इंतज़ार
कब से मैं बे-क़रार, लगता जैसे से इम्तेहा
कब से मैं बे-क़रार, तेरा है इंतज़ार
कब से मैं बे-क़रार
तेरे बिना अधूरा सा जहाँ
मन ये सरफ़िरा, ढूँढे हर जगह
तेरे बिना अधूरा सा जहाँ
मन ये सरफ़िरा, ढूँढे हर जगह
फ़िर भी कहाँ है तू?
सारी इन रातों की दूरी अब ना सहूँ मैं
फ़िर तू ना साथ क्यूँ?
आए तू इस-क़दर
जाए सब छोड़ कर
ढूँढूँ पर हूँ बे-ख़बर
कब से मैं बे-क़रार, तेरा है इंतज़ार
कब से मैं बे-क़रार, लगता जैसे से इम्तेहा
कब से मैं बे-क़रार, तेरा है इंतज़ार
कब से मैं बे-क़रार
मेरी ज़ुबाँ की है खोए अलफ़ाज़ तू
फ़िर भी नाराज़ क्यूँ?
तेरी कहानी की खोई आवाज़ हूँ
तुझको ख़बर ना क्यूँ?
आए तू इस-क़दर
जाए सब छोड़ कर
ढूँढूँ पर हूँ बे-ख़बर
कब से मैं बे-क़रार, तेरा है इंतज़ार
कब से मैं बे-क़रार, लगता जैसे से इम्तेहा
कब से मैं बे-क़रार, तेरा है इंतज़ार
कब से मैं बे-क़रार
तेरे बिना अधूरा सा जहाँ
मन ये सरफ़िरा, ढूँढे हर जगह
तेरे बिना अधूरा सा जहाँ
मन ये सरफ़िरा, ढूँढे हर जगह
Writer(s): Raghav Meattle, Shor Lyrics powered by www.musixmatch.com