Waada Songtext
von Raeth
Waada Songtext
क्यूँ है ये नमी, तेरी आँखों में?
थाम लूँ मैं तुझे, अपनी बाहों में
ज़िंदगी सारी तुमपे वार दूँ
सारे जहां का तुमको प्यार दूँ
दे दो मुझे, तुम अपने ग़म
दे दूँ तुम्हें, मैं खुशियाँ सभी
मैं रात-दिन, जलता रहा
तेरी याद में, तड़पता रहा
देता रहा, तुमको सदा
और प्यार में, ये कहता रहा
"ये जो वादे हैं निभाऊंगा
हर घड़ी, हर पल तुमको चाहूँगा
है नहीं साथ ये, बस आज का
सातों जनम, तुमको अपना बनाऊंगा"
रब से मेरी, है इल्तज़ा
हो ना कभी, हम-तुम ज़ुदा
सोचों में भी तू है
धड़कन में भी तू है
तू ही मेरी ज़िंदगी
दूरी कभी ना होगी
चाहत भी कम ना होगी
वादा है मेरा, जान ले
मुझे प्यार है, इश्क़ है
तुमसे प्यार है, इश्क़ है
तुमसे प्यार है, इश्क़ है, तुमसे
मुझे प्यार है, इश्क़ है
तुमसे प्यार है, इश्क़ है
तुमसे प्यार है, इश्क़ है, तुमसे
रब से मेरी, है इल्तज़ा
हो ना कभी, हम-तुम ज़ुदा, हो
हम-तुम ज़ुदा
हम-तुम ज़ुदा
हम-तुम ज़ुदा
थाम लूँ मैं तुझे, अपनी बाहों में
ज़िंदगी सारी तुमपे वार दूँ
सारे जहां का तुमको प्यार दूँ
दे दो मुझे, तुम अपने ग़म
दे दूँ तुम्हें, मैं खुशियाँ सभी
मैं रात-दिन, जलता रहा
तेरी याद में, तड़पता रहा
देता रहा, तुमको सदा
और प्यार में, ये कहता रहा
"ये जो वादे हैं निभाऊंगा
हर घड़ी, हर पल तुमको चाहूँगा
है नहीं साथ ये, बस आज का
सातों जनम, तुमको अपना बनाऊंगा"
रब से मेरी, है इल्तज़ा
हो ना कभी, हम-तुम ज़ुदा
सोचों में भी तू है
धड़कन में भी तू है
तू ही मेरी ज़िंदगी
दूरी कभी ना होगी
चाहत भी कम ना होगी
वादा है मेरा, जान ले
मुझे प्यार है, इश्क़ है
तुमसे प्यार है, इश्क़ है
तुमसे प्यार है, इश्क़ है, तुमसे
मुझे प्यार है, इश्क़ है
तुमसे प्यार है, इश्क़ है
तुमसे प्यार है, इश्क़ है, तुमसे
रब से मेरी, है इल्तज़ा
हो ना कभी, हम-तुम ज़ुदा, हो
हम-तुम ज़ुदा
हम-तुम ज़ुदा
हम-तुम ज़ुदा
Writer(s): Wajhi Farouqui, Sunny Ghansham Lyrics powered by www.musixmatch.com