Tum Meri Ho Songtext
von Raeth
Tum Meri Ho Songtext
कुछ ना कहो, दिल में है जो
आँखों से बात हो जाएगी
तुम भी सुनो, मैं भी सुनूँ
बस यूँ ही रात गुज़र जाएगी
कैसी बीते दिन की यादें?
बीते पल की बातें, हैं आँसू कैसे?
तुम को अब ना जाने दूँगा
तेरा ही रहूँगा, जान लो ये, yeah, hey
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो, ओ-हो
ज़िंदगी में तो कुछ बातें होती हैं
कभी हँसाती हैं, कभी रुलाती हैं
आज की रात तुम रोको ना मुझे
कुछ बोलो ना मुझे, होता है जो, होने दो
क्यूँ हैं ये फ़ासले?
तुम को कुछ ना होने दूँगा
दुनिया तुझको दूँगा, जान लो ये
तुम को कोई दुख ना दूँगा
तेरा ही रहूँगा जान लो ये, yeah, hey
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो, ओ-हो
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो, ओ-हो-हो
आँखों से बात हो जाएगी
तुम भी सुनो, मैं भी सुनूँ
बस यूँ ही रात गुज़र जाएगी
कैसी बीते दिन की यादें?
बीते पल की बातें, हैं आँसू कैसे?
तुम को अब ना जाने दूँगा
तेरा ही रहूँगा, जान लो ये, yeah, hey
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो, ओ-हो
ज़िंदगी में तो कुछ बातें होती हैं
कभी हँसाती हैं, कभी रुलाती हैं
आज की रात तुम रोको ना मुझे
कुछ बोलो ना मुझे, होता है जो, होने दो
क्यूँ हैं ये फ़ासले?
तुम को कुछ ना होने दूँगा
दुनिया तुझको दूँगा, जान लो ये
तुम को कोई दुख ना दूँगा
तेरा ही रहूँगा जान लो ये, yeah, hey
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो, ओ-हो
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो
तुम मेरी हो, ओ-हो-हो
Writer(s): Wajhi Farouqui, Sunny Ghansham Lyrics powered by www.musixmatch.com