Hum Yaadon Ke Sang Songtext
von Raeth
Hum Yaadon Ke Sang Songtext
हम, यादों के संग जी गये
ग़म, आंसू सभी पी गये
हम, यादों के संग जी गये
ग़म, आंसू सभी पी हो गये
हाँ जी गए, ग़म सह गये
हाँ जी गए, जी गए
जीवन में है ये कैसी कमी
तेरे बिन मेरे दिन कटते नहीं
मेरे प्यार की तूने कदर तो ना की
पर गिला आपसे कोई नहीं
गिला नहीं, गिला नहीं
गिला नहीं, गिला नहीं
हम, यादों के संग जी गये
नादान दिल को भी समझा लिया
मुस्कुराहट में हर ग़म छुपा लिया
यही दर्द है कि नहीं समझ ना सका
रेत पर हम-तुम यूँ ही चलते रहे
हाँ रेत पर, चलते रहे
हाँ रेत पर, रेत पर
हम, यादों के संग जी गये
ग़म, आंसू सभी पी गये
Woah oh oh
हो oh oh
हो
हो हो हो हो
Hey eh eh eh
Hey eh eh eh
Woah
ग़म, आंसू सभी पी गये
हम, यादों के संग जी गये
ग़म, आंसू सभी पी हो गये
हाँ जी गए, ग़म सह गये
हाँ जी गए, जी गए
जीवन में है ये कैसी कमी
तेरे बिन मेरे दिन कटते नहीं
मेरे प्यार की तूने कदर तो ना की
पर गिला आपसे कोई नहीं
गिला नहीं, गिला नहीं
गिला नहीं, गिला नहीं
हम, यादों के संग जी गये
नादान दिल को भी समझा लिया
मुस्कुराहट में हर ग़म छुपा लिया
यही दर्द है कि नहीं समझ ना सका
रेत पर हम-तुम यूँ ही चलते रहे
हाँ रेत पर, चलते रहे
हाँ रेत पर, रेत पर
हम, यादों के संग जी गये
ग़म, आंसू सभी पी गये
Woah oh oh
हो oh oh
हो
हो हो हो हो
Hey eh eh eh
Hey eh eh eh
Woah
Writer(s): Wajhi Farouqui, Sunny Ghansham Lyrics powered by www.musixmatch.com