Dil Nahin Manta Songtext
von Raeth
Dil Nahin Manta Songtext
कैसा है ये डर?
एक जो हैं हम
मिल के रहें
प्यार से हम
दुनिया की
क्यूँ हो फ़िकर!
साथ चलें मिलके
जो हम-तुम
हमसे भी पूछो कभी: चाहते हैं क्या?
खुद ही सुना के रहोगे कहानियाँ
वही पुरानी सुनी हुई दास्तां
इन सब बातों को दिल अब नहीं मानता
आओ मिलकर
जी लें ज़िंदगी
खुशियों के रंग हो
और हो हँसी
हर लम्हा
ना कोई हो फ़िकर
यूँ ही गुज़रे
अपनी शाम-ओ-शहर
हमसे भी पूछो कभी: चाहते हैं क्या?
खुद ही सुना के रहोगे कहानियाँ
वही पुरानी सुनी हुई दास्तां
इन सब बातों को दिल अब नहीं मानता
मिली ज़िदगी
जी लो अपनों के साथ में
क्यूँ लड़ें हम
दूसरों की बात पे?
एक जो हैं हम
मिल के रहें
प्यार से हम
दुनिया की
क्यूँ हो फ़िकर!
साथ चलें मिलके
जो हम-तुम
हमसे भी पूछो कभी: चाहते हैं क्या?
खुद ही सुना के रहोगे कहानियाँ
वही पुरानी सुनी हुई दास्तां
इन सब बातों को दिल अब नहीं मानता
आओ मिलकर
जी लें ज़िंदगी
खुशियों के रंग हो
और हो हँसी
हर लम्हा
ना कोई हो फ़िकर
यूँ ही गुज़रे
अपनी शाम-ओ-शहर
हमसे भी पूछो कभी: चाहते हैं क्या?
खुद ही सुना के रहोगे कहानियाँ
वही पुरानी सुनी हुई दास्तां
इन सब बातों को दिल अब नहीं मानता
मिली ज़िदगी
जी लो अपनों के साथ में
क्यूँ लड़ें हम
दूसरों की बात पे?
Writer(s): Wajhi Farouqui, Sunny Ghansham Lyrics powered by www.musixmatch.com