Ansoo Songtext
von Raeth
Ansoo Songtext
कह ना सके जो, कह दिया आँसुओं ने
वो कहानी जो थी सुनानी
निकले थे हम राहों पे खुशियाँ ले के
जो हुआ, हो चुका, ये आँसू मिटा दो
बस तेरा था ज़िकर, कोई थी ना फ़िकर
आग जलती रही, प्यास क्यूँ बुझ गई?
जो हुआ, हो चुका, ये आँसू मिटा दो
लफ़्ज़ों का था भँवर, इश्क़ का था सफ़र
दिन गुज़रते गए, दर्द आँसू बने
जो हुआ, हो चुका, ये आँसू मिटा दो
कह ना सके जो, कह दिया आँसुओं ने
वो कहानी जो थी सुनानी
निकले थे हम राहों पे खुशियाँ ले के
जो हुआ, हो चुका, ये आँसू मिटा दो
वो कहानी जो थी सुनानी
निकले थे हम राहों पे खुशियाँ ले के
जो हुआ, हो चुका, ये आँसू मिटा दो
बस तेरा था ज़िकर, कोई थी ना फ़िकर
आग जलती रही, प्यास क्यूँ बुझ गई?
जो हुआ, हो चुका, ये आँसू मिटा दो
लफ़्ज़ों का था भँवर, इश्क़ का था सफ़र
दिन गुज़रते गए, दर्द आँसू बने
जो हुआ, हो चुका, ये आँसू मिटा दो
कह ना सके जो, कह दिया आँसुओं ने
वो कहानी जो थी सुनानी
निकले थे हम राहों पे खुशियाँ ले के
जो हुआ, हो चुका, ये आँसू मिटा दो
Writer(s): Raeth Lyrics powered by www.musixmatch.com