Songtexte.com Drucklogo

Mere Bina Refresh Version Songtext
von Nikhil D’Souza

Mere Bina Refresh Version Songtext

उलझा खयालों में रहूँ, hmm
कुछ कहना चाहूँ, कुछ कहूँ, hmm
सोऊँ-जागूँ, सोचूँ हर पल तुझे
खोया खुद को जब से, जाना तुझे

मेरे बिना मैं रहने लगा हूँ
तेरी हवा में बहने लगा हूँ
जाने मैं कैसे तेरा हुआ हूँ

मुझे तो लगता है, मैं शायद
तेरे दिल की दुआ हूँ, हाँ

तुझ को जो पाया, आहा, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए
थम जाए, बस जाए हम दोनों के दरमियाँ


पहले से ज़्यादा मैं जी रहा हूँ
जब से मैं तेरे दिल से जुड़ा हूँ
राहों पे तेरी मैं तो चला हूँ

तू मेरी मंज़िल है, तेरे क़दमों पे
बस रुकने लगा हूँ, हाँ

तुझ को जो पाया, आहा, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए
थम जाए, बस जाए हम दोनों के दरमियाँ

तेरी नज़र में नई सी अदा है
नया सा नशा भी घुला है
कई दिनों से बँधा था बादल जो
तेरे ही बालों में खुला है

तेरी हदों में मेरी बसर है
अब तुझे भी जाना किधर है?

तुझ को जो पाया, आहा, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए
थम जाए, बस जाए हम दोनों के दरमियाँ

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
In welcher Jury sitzt Dieter Bohlen?

Fans

»Mere Bina Refresh Version« gefällt bisher niemandem.