Maine Khud Ko Songtext
von Mustafa Zahid
Maine Khud Ko Songtext
मैंने ख़ुद को दे दिया है तुझ को
मैं तेरा-हूँ-तेरा
काटें, ना कटें, लेता है ये करवटें
दिन मेरा, दिन मेरा
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
दिल, दिल को सुनाएँ बतियाँ
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
हो, तू मुझमें कहीं पे बस जा
तूने छुआ तो मैं धड़कने लगा
दिल की दुआ होंटों पे रखने लगा
तूने छुआ तो मैं धड़कने लगा
दिल की दुआ होंटों पे रखने लगा
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
दिल, दिल को सुनाएँ बतियाँ
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
तू मुझमें कहीं पे बस जा
मेरी राहें क़दमों पे तेरे रुके
ये पनहाएँ सजदे में तेरे झुके
मेरी राहें क़दमों पे तेरे रुके
ये पनहाएँ सजदे में तेरे झुके
मैंने ख़ुद को दे दिया है तुझ को
मैं तेरा-हूँ-तेरा
काटें, ना कटें, लेता है ये करवटें
दिन मेरा, दिन मेरा
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
दिल, दिल को सुनाएँ बतियाँ
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
हो, तू मुझमें कहीं पे बस जा
मैं तेरा-हूँ-तेरा
काटें, ना कटें, लेता है ये करवटें
दिन मेरा, दिन मेरा
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
दिल, दिल को सुनाएँ बतियाँ
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
हो, तू मुझमें कहीं पे बस जा
तूने छुआ तो मैं धड़कने लगा
दिल की दुआ होंटों पे रखने लगा
तूने छुआ तो मैं धड़कने लगा
दिल की दुआ होंटों पे रखने लगा
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
दिल, दिल को सुनाएँ बतियाँ
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
तू मुझमें कहीं पे बस जा
मेरी राहें क़दमों पे तेरे रुके
ये पनहाएँ सजदे में तेरे झुके
मेरी राहें क़दमों पे तेरे रुके
ये पनहाएँ सजदे में तेरे झुके
मैंने ख़ुद को दे दिया है तुझ को
मैं तेरा-हूँ-तेरा
काटें, ना कटें, लेता है ये करवटें
दिन मेरा, दिन मेरा
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
दिल, दिल को सुनाएँ बतियाँ
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
हो, तू मुझमें कहीं पे बस जा
Writer(s): Kumaar, Pranay Rijia Lyrics powered by www.musixmatch.com