Chala Aaya Pyar Songtext
von Mohit Chauhan
Chala Aaya Pyar Songtext
ख़्वाबों की लहरें, ख़ुशियों के साए
ख़ुशबू की किरणें धीमे से गाए
यही तो है हमदम, वो साथी, वो दिलबर, वो यार
यादों के नाज़ुक परों पे चला आया प्यार
चला आया प्यार, चला आया प्यार, हो
ख़्वाबों की लहरें, ख़ुशियों के साए
ख़ुशबू की किरणें धीमे से गाए
यही तो है हमदम, वो साथी, वो दिलबर, वो यार
यादों के नाज़ुक परों पे चला आया प्यार
चला आया प्यार, चला आया प्यार, हो
मोहब्बत का दरिया अजूबा, निराला
जो तैरा वो पाया कभी ना किनारा
मोहब्बत का दरिया अजूबा, निराला
जो तैरा वो पाया कभी ना किनारा
जो बेख़ौफ़ डूबा वही तो पहुँच पाया पार
यादों के नाज़ुक परों पे चला आया प्यार
चला आया प्यार, चला आया प्यार, हो
कभी ज़िंदगी को सँवारे-सजाए
कभी मौत को भी गले से लगाए
कभी ज़िंदगी को सँवारे-सजाए
कभी मौत को भी गले से लगाए
कभी जीत उसकी है, सबकुछ गया हो जो हार
यादों के नाज़ुक परों पे चला आया प्यार
चला आया प्यार, चला आया प्यार, हो
ख़्वाबों की लहरें, ख़ुशियों के साए
ख़ुशबू की किरणें धीमे से गाए
यही तो है हमदम, वो साथी, वो दिलबर, वो यार
यादों के नाज़ुक परों पे चला आया प्यार
चला आया प्यार, चला आया प्यार, हो
ख़ुशबू की किरणें धीमे से गाए
यही तो है हमदम, वो साथी, वो दिलबर, वो यार
यादों के नाज़ुक परों पे चला आया प्यार
चला आया प्यार, चला आया प्यार, हो
ख़्वाबों की लहरें, ख़ुशियों के साए
ख़ुशबू की किरणें धीमे से गाए
यही तो है हमदम, वो साथी, वो दिलबर, वो यार
यादों के नाज़ुक परों पे चला आया प्यार
चला आया प्यार, चला आया प्यार, हो
मोहब्बत का दरिया अजूबा, निराला
जो तैरा वो पाया कभी ना किनारा
मोहब्बत का दरिया अजूबा, निराला
जो तैरा वो पाया कभी ना किनारा
जो बेख़ौफ़ डूबा वही तो पहुँच पाया पार
यादों के नाज़ुक परों पे चला आया प्यार
चला आया प्यार, चला आया प्यार, हो
कभी ज़िंदगी को सँवारे-सजाए
कभी मौत को भी गले से लगाए
कभी ज़िंदगी को सँवारे-सजाए
कभी मौत को भी गले से लगाए
कभी जीत उसकी है, सबकुछ गया हो जो हार
यादों के नाज़ुक परों पे चला आया प्यार
चला आया प्यार, चला आया प्यार, हो
ख़्वाबों की लहरें, ख़ुशियों के साए
ख़ुशबू की किरणें धीमे से गाए
यही तो है हमदम, वो साथी, वो दिलबर, वो यार
यादों के नाज़ुक परों पे चला आया प्यार
चला आया प्यार, चला आया प्यार, हो
Writer(s): Sulaiman Sadruddin Moledina Merchant, Salim Sadruddin Moledina Merchant, Mir Ali Husain Lyrics powered by www.musixmatch.com