Taare Ginn Songtext
von Mohit Chauhan & Shreya Ghoshal
Taare Ginn Songtext
जब से हुआ है ये, अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा सा लगता है
इश्क़ रगों में जो बहता रहे
जाके कानों में चुपके से कहता रहे
तारे गिन, तारे गिन, सोए बिन सारे गिन
एक हसीन मज़ा है ये, मज़ा है या सज़ा है ये?
जब से हुआ है ये, अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा सा लगता है
इश्क़ रगों में जो बहता रहे
जाके कानों में चुपके से कहता रहे
तारे गिन, तारे गिन, सोए बिन सारे गिन
एक हसीन मज़ा है ये, मज़ा है या सज़ा है ये?
रोको इसे जितना, महसूस हो ये उतना
दर्द ज़रा सा है, थोड़ा दवा सा है
इसमें है जो तैरा वो ही तो डूबा है
धोखा ज़रा सा है, थोड़ा वफ़ा सा है
ये वादा है या इरादा है?
कभी ये ज़्यादा है, कभी ये आधा है
तारे गिन, तारे गिन, सोए बिन सारे गिन
एक हसीन मज़ा है ये, मज़ा है या सज़ा है ये?
दिल हो गया फिर से बच्चा सा लगता है
इश्क़ रगों में जो बहता रहे
जाके कानों में चुपके से कहता रहे
तारे गिन, तारे गिन, सोए बिन सारे गिन
एक हसीन मज़ा है ये, मज़ा है या सज़ा है ये?
जब से हुआ है ये, अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा सा लगता है
इश्क़ रगों में जो बहता रहे
जाके कानों में चुपके से कहता रहे
तारे गिन, तारे गिन, सोए बिन सारे गिन
एक हसीन मज़ा है ये, मज़ा है या सज़ा है ये?
रोको इसे जितना, महसूस हो ये उतना
दर्द ज़रा सा है, थोड़ा दवा सा है
इसमें है जो तैरा वो ही तो डूबा है
धोखा ज़रा सा है, थोड़ा वफ़ा सा है
ये वादा है या इरादा है?
कभी ये ज़्यादा है, कभी ये आधा है
तारे गिन, तारे गिन, सोए बिन सारे गिन
एक हसीन मज़ा है ये, मज़ा है या सज़ा है ये?
Writer(s): A R Rahman, Amitabh Bhattacharya Lyrics powered by www.musixmatch.com