Songtexte.com Drucklogo

Mere Mehboob Kuch Bhi Ho Songtext
von Mohammed Aziz

Mere Mehboob Kuch Bhi Ho Songtext

मेरे महबूब, कुछ भी हो
अभी अफ़साना बाक़ी है
अभी मेरी वफ़ा का
आख़िरी नज़राना बाक़ी है

तुम्हारा चाहने वाला, अभी दीवाना बाक़ी है
तुम्हारा चाहने वाला, अभी दीवाना बाक़ी है
तुम्हारा चाहने वाला...

मेरे महबूब, कुछ भी हो
तुम्हारा चाहने वाला, अभी दीवाना बाक़ी है
तुम्हारा चाहने वाला, अभी दीवाना बाक़ी है

ज़माना चाहे तड़पाए, ज़माना चाहे ठुकरा दे
ज़माना चाहे तड़पाए, ज़माना चाहे ठुकरा दे
ये वादा है कि पूरे होंगे मेरे प्यार के वादे


ऐ शम्मा, मत बहा आँसू...
ऐ शम्मा, मत बहा आँसू अभी परवाना बाक़ी है
ऐ शम्मा, मत बहा आँसू अभी परवाना बाक़ी है
मेरे महबूब, तुम्हारा चाहने वाला, अभी दीवाना बाक़ी है

आज भी साथ है चाहत का वो एक-एक लम्हा
हम जुदा होके भी, दिलदार, नहीं हैं तन्हा

ना टूटा है, ना टूटेगा हमारे प्यार का सपना
ना टूटा है, ना टूटेगा हमारे प्यार का सपना
परों पे लेके उड़ जाएँगे एक दिन आशियाँ अपना

बला से बाग़ उजड़ा है...
बला से बाग़ उजड़ा है, अभी वीराना बाक़ी है
बला से बाग़ उजड़ा है, अभी वीराना बाक़ी है
मेरे महबूब, तुम्हारा चाहने वाला, अभी दीवाना बाक़ी है

जो चाहत दे नहीं सकते, वो कैसे छीन सकते हैं?
जो चाहत दे नहीं सकते, वो कैसे छीन सकते हैं?
मेरे मालिक, तेरे बंदे यहाँ तक़दीर लिखते हैं


सितम तो कर चुकी दुनिया...
सितम तो कर चुकी दुनिया, अभी पछताना बाक़ी है
सितम तो कर चुकी दुनिया, अभी पछताना बाक़ी है
मेरे महबूब, तुम्हारा चाहने वाला, अभी दीवाना बाक़ी है
तुम्हारा चाहने वाला, अभी दीवाना बाक़ी है

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Mohammed Aziz

Fans

»Mere Mehboob Kuch Bhi Ho« gefällt bisher niemandem.