Songtexte.com Drucklogo

Aaj Kal Yaad Kuch Aur Rehta Nahin Songtext
von Mohammed Aziz

Aaj Kal Yaad Kuch Aur Rehta Nahin Songtext

आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद

याद आने से पहले चले आइए
और फिर जाइए जान जाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद

अपनी आँखों में मुझको बसा लीजिए
अपनी आँखों में मुझको बसा लीजिए
अपने दिल में मेरा घर बना दीजिए

क्या करूँ, दिल कहीं और लगता नहीं
प्यार में आपसे दिल लगाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद


इश्क़ के मैंने कितने फ़साने सुने
इश्क़ के मैंने कितने फ़साने सुने
हुस्र के कितने क़िस्से पुराने सुने

ऐसा लगता है फिर इस तरह टूट कर
प्यार हमने किया एक ज़माने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद

आपका नाम दिल से निकलता नहीं
आपका नाम दिल से निकलता नहीं
दिल्लगी में कोई ज़ोर चलता नहीं
दिल्लगी में कोई ज़ोर चलता नहीं

आपको भूल जाने की कोशिश भी की
और तड़पा हूँ मैं भूल जाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद

याद आने से पहले चले आइए
और फिर जाइए जान जाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Mohammed Aziz

Quiz
„Grenade“ ist von welchem Künstler?

Fans

»Aaj Kal Yaad Kuch Aur Rehta Nahin« gefällt bisher niemandem.