Songtexte.com Drucklogo

Tumse Jo Dekhte Hi Pyar Hua Songtext
von Lata Mangeshkar & S. P. Balasubrahmanyam

Tumse Jo Dekhte Hi Pyar Hua Songtext

तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ
ज़िंदगी में पहली बार हुआ
Hey, तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ
ज़िंदगी में पहली बार हुआ
तुम इतने दिन थी कहाँ?
मैं ढूँढता ही रहा (कहाँ?)

कभी Linking Road, कभी Warden Road
कभी Cadell Road, कभी Pedder Road

तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ
ज़िंदगी में पहली बार हुआ
तुम इतने दिन थी कहाँ?
मैं ढूँढता ही रहा (कहाँ?)

कभी Linking Road, कभी Warden Road
कभी Cadell Road, कभी Pedder Road

कितने कूचे-गलियाँ छानी
मेरे दिल ने एक ना मानी


कितने कूचे-गलियाँ छानी
मेरे दिल ने एक ना मानी
कहाँ-कहाँ पर तुझको ढूँढा
तेरे लिए मैं हुई दीवानी

फिर भी ना तेरा दीदार हुआ
यार मेरे, ऐसा कई बार हुआ
Ayy, फिर भी ना तेरा दीदार हुआ
यार मेरे, ऐसा कई बार हुआ
पर तुम इतने दिन थी कहाँ?
मैं ढूँढता ही रहा (कहाँ?)

कभी Turner Road, कभी Carter Road
कभी Charni Road, कभी Arthur Road

प्रेम पहेली ऐसी उलझी
ज़ोर लगाया, पर ना सुलझी

प्रेम पहेली ऐसी उलझी
ज़ोर लगाया, पर ना सुलझी
प्यार पे कोई ज़ोर नहीं है
दिल में कोई और नहीं है


तेरे लिए दिल बेज़ार हुआ
यार मेरे, ऐसा कई बार हुआ
Ayy, तेरे लिए दिल बेज़ार हुआ
यार मेरे, ऐसा कई बार हुआ
पर तुम इतने दिन थी कहाँ?
मैं ढूँढता ही रहा (कहाँ?)

कभी Perry Road, कभी Pali Road
कभी Mira Road, कभी Ghodbunder Road

ऊपर वाले की है माया
उसने हमको ख़ूब मिलाया, हाँ

ऊपर वाले की है माया
उसने हमको ख़ूब मिलाया
भूले-भटके आज मिले हैं
देखो, कितने फूल खिले हैं

जाने दो जो अब तक, यार, हुआ
मिलते ही अब इक़रार हुआ
Hey, जाने दो जो अब तक, यार, हुआ
मिलते ही अब इक़रार हुआ
चलते हैं दोनों वहाँ
मत पूछो, अब तुम कहाँ (पर कहाँ?)

Linking Road, कभी Warden Road
Duncan Road, Lamington Road
Cadell Road, कभी Pedder Road
Charni Road, कभी Arthur Road
Turner Road, कभी Carter Road

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Wer singt das Lied „Applause“?

Fans

»Tumse Jo Dekhte Hi Pyar Hua« gefällt bisher niemandem.