Tere Honthon Ke Do Phool Pyare Songtext
von Lata Mangeshkar & Mukesh
Tere Honthon Ke Do Phool Pyare Songtext
तेरे होंठों के दो फूल प्यारे-प्यारे
मेरे प्यार की बहारों के नज़ारे
अब मुझे चमन से क्या लेना, क्या लेना
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे-प्यारे
मेरी रातों के चमकते सितारे
अब मुझे गगन से क्या लेना, क्या लेना
तेरे होंठों के दो फूल प्यारे-प्यारे
तेरी काया कंचन-कंचन
किरणों का है जिस में बसेरा
तेरी साँसें महकी-महकी
तेरी ज़ुल्फ़ों में खुशबू का डेरा
तेरा महके अंग-अंग, जैसे सोने में सुगंध
मुझे चंदन बन से क्या लेना, क्या लेना
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे-प्यारे
मेरी रातों के चमकते सितारे
मैंने देखा जब से तुझ को
मेरे सपने हुए सिंदूरी
तुझे पा के, मेरे जीवन-धन
हर कमी मेरी हुई पूरी
पिया, एक तेरा प्यार, मेरे १६ सिंगार
मुझे अब दर्पन से क्या लेना, क्या लेना
तेरे होंठों के दो फूल प्यारे-प्यारे
मेरे प्यार की बहारों के नज़ारे
तेरा मुखड़ा दमके-चमके
जैसे सागर पे चमके सवेरा
तेरी बाँहें प्यार के झूले
तेरी बाँहों में झूले मन मेरा
तेरी मीठी हर बात, रस की है बरसात
हमें अब सावन से क्या लेना, क्या लेना
तेरे होंठों के दो फूल प्यारे-प्यारे
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे-प्यारे
अब मुझे चमन से क्या लेना
अब मुझे गगन से क्या लेना, क्या लेना
हमें क्या लेना, क्या लेना
हमें क्या लेना, क्या लेना
मेरे प्यार की बहारों के नज़ारे
अब मुझे चमन से क्या लेना, क्या लेना
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे-प्यारे
मेरी रातों के चमकते सितारे
अब मुझे गगन से क्या लेना, क्या लेना
तेरे होंठों के दो फूल प्यारे-प्यारे
तेरी काया कंचन-कंचन
किरणों का है जिस में बसेरा
तेरी साँसें महकी-महकी
तेरी ज़ुल्फ़ों में खुशबू का डेरा
तेरा महके अंग-अंग, जैसे सोने में सुगंध
मुझे चंदन बन से क्या लेना, क्या लेना
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे-प्यारे
मेरी रातों के चमकते सितारे
मैंने देखा जब से तुझ को
मेरे सपने हुए सिंदूरी
तुझे पा के, मेरे जीवन-धन
हर कमी मेरी हुई पूरी
पिया, एक तेरा प्यार, मेरे १६ सिंगार
मुझे अब दर्पन से क्या लेना, क्या लेना
तेरे होंठों के दो फूल प्यारे-प्यारे
मेरे प्यार की बहारों के नज़ारे
तेरा मुखड़ा दमके-चमके
जैसे सागर पे चमके सवेरा
तेरी बाँहें प्यार के झूले
तेरी बाँहों में झूले मन मेरा
तेरी मीठी हर बात, रस की है बरसात
हमें अब सावन से क्या लेना, क्या लेना
तेरे होंठों के दो फूल प्यारे-प्यारे
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे-प्यारे
अब मुझे चमन से क्या लेना
अब मुझे गगन से क्या लेना, क्या लेना
हमें क्या लेना, क्या लेना
हमें क्या लेना, क्या लेना
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, Indeewar Lyrics powered by www.musixmatch.com