So Jaaon Main Songtext
von Kunal Ganjawala
So Jaaon Main Songtext
सो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
जागी नज़र में, सोई नज़र में
हर पल, सनम, तुम झिलमिलाओ
सो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
मेरी ख़ुशी में शामिल रहो तुम
इस ज़िंदगी में शामिल रहो तुम
यूँ तो हैं लाखों अरमान दिल में
महफ़िल में जान-ए-महफ़िल रहो तुम
होंठों से मेरे शाम-सवेरे
यूँ ही, सनम, तुम मुस्कुराओ
सो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
बन के सितारा आँखों में चमको
इन आती-जाती साँसों में महको
बस जाओ आ के तुम मेरी जाँ में
दिल बन के मेरे सीने में धड़को
तुम मुझको चाहो, बस मुझको चाहो
सारे जहाँ को भूल जाओ
सो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
जागी नज़र में, सोई नज़र में
हर पल, सनम, तुम झिलमिलाओ
सो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरी यादों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
जागी नज़र में, सोई नज़र में
हर पल, सनम, तुम झिलमिलाओ
सो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
मेरी ख़ुशी में शामिल रहो तुम
इस ज़िंदगी में शामिल रहो तुम
यूँ तो हैं लाखों अरमान दिल में
महफ़िल में जान-ए-महफ़िल रहो तुम
होंठों से मेरे शाम-सवेरे
यूँ ही, सनम, तुम मुस्कुराओ
सो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
बन के सितारा आँखों में चमको
इन आती-जाती साँसों में महको
बस जाओ आ के तुम मेरी जाँ में
दिल बन के मेरे सीने में धड़को
तुम मुझको चाहो, बस मुझको चाहो
सारे जहाँ को भूल जाओ
सो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
जागी नज़र में, सोई नज़र में
हर पल, सनम, तुम झिलमिलाओ
सो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊँ मैं, तुम अगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरी यादों में आओ
Writer(s): Shakeel Azmi Lyrics powered by www.musixmatch.com