Agar Tum NA Hote Songtext
von Kumar Sanu & Temptations 010
Agar Tum NA Hote Songtext
ना जाने क्यूँ दिल से ये आवाज़ आई
मिलन से है बढ़ के तुम्हारी जुदाई
इन आँखों के आँसू ना कहलाते "मोती"
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
हमें और जीने की चाहत ना होती
हमें और जीने की चाहत ना होती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
हमें और जीने की चाहत ना होती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
तुम्हें देख के तो लगता है ऐसे
बहारों का मौसम आया हो जैसे
तुम्हें देख के तो लगता है ऐसे
बहारों का मौसम आया हो जैसे
दिखाई ना देती अँधेरों में ज्योति
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
हमें और जीने की चाहत ना होती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
हमें जो तुम्हारा सहारा ना मिलता
भँवर में ही रहते, किनारा ना मिलता
हमें जो तुम्हारा सहारा ना मिलता
भँवर में ही रहते, किनारा ना मिलता
किनारे पे भी तो लहर आ डुबोती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
हमें और जीने की चाहत ना होती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
मिलन से है बढ़ के तुम्हारी जुदाई
इन आँखों के आँसू ना कहलाते "मोती"
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
हमें और जीने की चाहत ना होती
हमें और जीने की चाहत ना होती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
हमें और जीने की चाहत ना होती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
तुम्हें देख के तो लगता है ऐसे
बहारों का मौसम आया हो जैसे
तुम्हें देख के तो लगता है ऐसे
बहारों का मौसम आया हो जैसे
दिखाई ना देती अँधेरों में ज्योति
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
हमें और जीने की चाहत ना होती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
हमें जो तुम्हारा सहारा ना मिलता
भँवर में ही रहते, किनारा ना मिलता
हमें जो तुम्हारा सहारा ना मिलता
भँवर में ही रहते, किनारा ना मिलता
किनारे पे भी तो लहर आ डुबोती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
हमें और जीने की चाहत ना होती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते
Writer(s): Rahul Dev Burman, Gulshan Bawra Lyrics powered by www.musixmatch.com