Songtexte.com Drucklogo

Dream Songtext
von KSHMR

Dream Songtext

(Dr-dr-dr-dream) They don′t understand
They will never see the promise land
This ain't just a (dream)
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh) ooh, I believe
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh) ain′t just a dream

They don't understand
They will never see the promise land
This ain't just a (dream)
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh) ooh, I believe
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh) ain′t just a dream

सपने हैं बड़े, तभी आँखों में नींद नहीं
हाथ धरे रहने से बनते नसीब नहीं
मंज़िल मेरी दूर, पहुँचा उसके क़रीब नहीं
ये है असल ज़िंदगी, किसी movie का scene नहीं

Scene को जाके पूछ नाम मेरा (नाम मेरा)
कोई भी हो तुर्रम, ना उसको सलाम मेरा (सलाम मेरा)
Bombay शहर में मैं जीने के लिए जान ले रहा (rrah)
Sanju Baba मैं, यहाँ ′Vaastav' वाला काम मेरा


है पैसा हाथ की मैल, तभी धोता नहीं (yeah, yeah, yeah)
सुना, "सोना मौत के बराबर" तभी सोता नहीं
गहरे पानी में ′गर पड़ी है मेरी क़िस्मत (क़िस्मत)
तो मुझसे कोई गहरा लगा पाएगा गोता नहीं

Hustle है ख़ून में, इरादों में गर्मी है(गर्मी)
हाथों में ताक़त व दिल में है सर्दी
ना मानूँ भगवान, ये सोच अधर्मी है (सच)
उसका ज़माना जो पापी बेशर्मी (you know what time it is)

(Dr-dr-dr-dream) They don't understand
They will never see the promise land
This ain′t just a (dream) (ये मेरी life है)
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh) (yeah) ooh, I believe
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh) (uh) ain't just a dream

They don′t understand
They will never see the promise land
This ain't just a (dream) (yeah, yeah)
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh), ooh, I believe
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh) ain't just a dream

लगा रखी है मुँह पे एक छोटी Gold Flake
हाथ में है छुरी, चला जा बे, शाणे, go back
जीतने को आएगा पूरा Bombay, बना ख़ौफ़ है
सपनों के बीच कोई आई, सज़ा मौत है


आनी मौत है पर उससे पहले जीना है (yeah)
जो मेरे हक़ का ना मिला, उसे छीना है
एक रोटी हिस्सा, gang में सभी का है (yeah)
सलीक़ा भेड़िये के झुंड से ये सीखा है

बना दम, करा बम, उड़े हम (yeah, yeah)
काले मंडराते बादलों को चीर देंगे हम (yeah, yeah)
जहाँ क़दम रखना मना, वो ख़रीद लेंगे हम
सब झुकते, झुकाने वाले में हो ′गर दम

ये गलियों का गीत है, दर्द संगीत में
खोटे नसीब थे, रहते ना नींद में
सौ तक़रीब हैं, सौ तरकीब हैं
ढीठ इरादे, और दिखती बस जीत है

(Dream) They don′t understand (yeah, yeah)
They will never see the promise land
This ain't just a (dream) (अबे, सुन ना)
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh) (मेरे सपने हैं) ooh, I believe
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh) (हाँ) ain′t just a dream

They don't understand
They will never see the promise land (yeah, yeah)
This ain′t just a (dream)
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh), ooh, I believe
(Ooh, ooh-ooh, ooh, ooh) ain't just a dream

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von KSHMR

Quiz
Welcher Song ist nicht von Britney Spears?

Fans

»Dream« gefällt bisher niemandem.