Ye Mera Jaha Songtext
von KK
Ye Mera Jaha Songtext
(Go, go, leave us alone)
(Go, go, leave us alone)
(Go, go...)
ये मेरा जहाँ, ये मेरा घर, मेरा आशियाँ
ये मेरी दुनिया, तेरा काम क्या है यहाँ?
ये मेरा जहाँ, ये मेरा घर, मेरा आशियाँ
ये मेरी दुनिया, तेरा काम क्या है यहाँ?
चीर के अँधेरे, सूरज को ले आ यहाँ
काँटों की राहें मिलें, कलियाँ बिछा दे वहाँ
चल, तू मस्ती में चल, जाएगी मंज़िल कहाँ?
कल आने वालों को दे तेरे क़दमों के निशाँ
इतिहास की शुरुवात आग से हुई
आग शक्ती है, आग ज़िन्दगी है
तुम सब में एक चिंगारी है
जिसे कोई बुझा नहीं सकता
जो बुराई पास आएगी, जल जाएगी
जो पाप क़रीब आएगा, जल जाएगा
तुम सब शोले हो, मशालें हो
जलते रहो, जलते रहो, जलते रहो
(No, no, बुझेंगे नहीं)
(No, no, बुझेंगे नहीं)
Oh-oh, oh-oh, मेरा घर, मेरा आशियाँ
Oh-oh, oh-oh, तेरा काम क्या है यहाँ?
ये मेरा जहाँ, मेरा घर, मेरा आशियाँ
ये मेरी दुनिया, समझा क्या?
चीर के अँधेरे, सूरज को ले आ यहाँ
काँटों की राहें मिलें, कलियाँ बिछा दे वहाँ
चल, तू मस्ती में चल, चल, चल, जाएगी मंज़िल कहाँ?
कल आने वालों को दे तेरे क़दमों के निशाँ
इतिहास को बदला पहिए ने, पहिया घूमता है
दुनिया आगे बढ़ती है
तुम्हें भी एक दिन इतिहास बदलना है
देश को आगे बढ़ाना हैं
तुम सब आने वाले कल की साँसें हों
तुम सब आने वाले कल की धड़कन हो
तुम रुक नहीं सकते, थम नहीं सकते
चलते रहो, चलते रहो, चलते रहो
(No, no, रुकेंगे नहीं)
(No, no, रुकेंगे नहीं)
(Oh-oh, oh-oh) मेरा घर, मेरा आशियाँ
(Oh-oh, oh-oh) तेरा काम क्या है यहाँ?
ये मेरा जहाँ, मेरा घर, मेरा आशियाँ
ये मेरी दुनिया, तेरा काम क्या है यहाँ?
चीर के अँधेरे, सूरज को ले आ यहाँ
काँटों की राहें मिलें, कलियाँ बिछा दे वहाँ
चल, तू मस्ती में चल, जाएगी मंज़िल कहाँ?
आने वालों को दे तेरे क़दमों के निशाँ
(Go, go, leave us alone)
(Go, go, leave us alone)
(Go, go, leave us alone)
(Go, go, leave us alone)
(Go, go...)
ये मेरा जहाँ, ये मेरा घर, मेरा आशियाँ
ये मेरी दुनिया, तेरा काम क्या है यहाँ?
ये मेरा जहाँ, ये मेरा घर, मेरा आशियाँ
ये मेरी दुनिया, तेरा काम क्या है यहाँ?
चीर के अँधेरे, सूरज को ले आ यहाँ
काँटों की राहें मिलें, कलियाँ बिछा दे वहाँ
चल, तू मस्ती में चल, जाएगी मंज़िल कहाँ?
कल आने वालों को दे तेरे क़दमों के निशाँ
इतिहास की शुरुवात आग से हुई
आग शक्ती है, आग ज़िन्दगी है
तुम सब में एक चिंगारी है
जिसे कोई बुझा नहीं सकता
जो बुराई पास आएगी, जल जाएगी
जो पाप क़रीब आएगा, जल जाएगा
तुम सब शोले हो, मशालें हो
जलते रहो, जलते रहो, जलते रहो
(No, no, बुझेंगे नहीं)
(No, no, बुझेंगे नहीं)
Oh-oh, oh-oh, मेरा घर, मेरा आशियाँ
Oh-oh, oh-oh, तेरा काम क्या है यहाँ?
ये मेरा जहाँ, मेरा घर, मेरा आशियाँ
ये मेरी दुनिया, समझा क्या?
चीर के अँधेरे, सूरज को ले आ यहाँ
काँटों की राहें मिलें, कलियाँ बिछा दे वहाँ
चल, तू मस्ती में चल, चल, चल, जाएगी मंज़िल कहाँ?
कल आने वालों को दे तेरे क़दमों के निशाँ
इतिहास को बदला पहिए ने, पहिया घूमता है
दुनिया आगे बढ़ती है
तुम्हें भी एक दिन इतिहास बदलना है
देश को आगे बढ़ाना हैं
तुम सब आने वाले कल की साँसें हों
तुम सब आने वाले कल की धड़कन हो
तुम रुक नहीं सकते, थम नहीं सकते
चलते रहो, चलते रहो, चलते रहो
(No, no, रुकेंगे नहीं)
(No, no, रुकेंगे नहीं)
(Oh-oh, oh-oh) मेरा घर, मेरा आशियाँ
(Oh-oh, oh-oh) तेरा काम क्या है यहाँ?
ये मेरा जहाँ, मेरा घर, मेरा आशियाँ
ये मेरी दुनिया, तेरा काम क्या है यहाँ?
चीर के अँधेरे, सूरज को ले आ यहाँ
काँटों की राहें मिलें, कलियाँ बिछा दे वहाँ
चल, तू मस्ती में चल, जाएगी मंज़िल कहाँ?
आने वालों को दे तेरे क़दमों के निशाँ
(Go, go, leave us alone)
(Go, go, leave us alone)
(Go, go, leave us alone)
Writer(s): Abbas Tyrewala, Mani Sharma Lyrics powered by www.musixmatch.com