Dil Se Dil Milne Ka, Pt. 2 Songtext
von Kishore Kumar & Lata Mangeshkar
Dil Se Dil Milne Ka, Pt. 2 Songtext
दिल से दिल मिलने का, हाँ, कोई कारण होगा
बिना कारण कोई बात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
बिना कारण कोई बात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
वैसे तो हम दोनों एक-दूजे से हैं अभी अनजाने
वैसे तो हम दोनों एक-दूजे से हैं अभी अनजाने
कोई अगर देखे तो कहे, "बरसों के हैं मीत पुराने"
कुछ है तुम में, हम में, वरना इस मौसम में
फूलों की ऐसी बारात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
हो ना हो हम-तुम में प्यार है, शक़ इस में नहीं है कोई
हो ना हो हम-तुम में प्यार है, शक़ इस में नहीं है कोई
अरे, दो ही मुलाक़ातों में निगोड़े नैनों ने निंदिया खोई
ऐसे दिन बीतेंगे, कैसे दिन बीतेंगे?
अब तो बसर एक रात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
जाने कहाँ से आए हो तुम, हम आए कहाँ से जाने
अजी, तुमको ख़बर ना हमको पता, दिल कैसे मिले दीवाने
जाने कहाँ से आए हो तुम, हम आए कहाँ से जाने
शायद हम दोनों का, हाँ, एक ही रस्ता होगा
वरना हमारी मुलाक़ात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
बिना कारण कोई बात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
बिना कारण कोई बात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
बिना कारण कोई बात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
वैसे तो हम दोनों एक-दूजे से हैं अभी अनजाने
वैसे तो हम दोनों एक-दूजे से हैं अभी अनजाने
कोई अगर देखे तो कहे, "बरसों के हैं मीत पुराने"
कुछ है तुम में, हम में, वरना इस मौसम में
फूलों की ऐसी बारात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
हो ना हो हम-तुम में प्यार है, शक़ इस में नहीं है कोई
हो ना हो हम-तुम में प्यार है, शक़ इस में नहीं है कोई
अरे, दो ही मुलाक़ातों में निगोड़े नैनों ने निंदिया खोई
ऐसे दिन बीतेंगे, कैसे दिन बीतेंगे?
अब तो बसर एक रात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
जाने कहाँ से आए हो तुम, हम आए कहाँ से जाने
अजी, तुमको ख़बर ना हमको पता, दिल कैसे मिले दीवाने
जाने कहाँ से आए हो तुम, हम आए कहाँ से जाने
शायद हम दोनों का, हाँ, एक ही रस्ता होगा
वरना हमारी मुलाक़ात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
बिना कारण कोई बात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारण होगा
Writer(s): Anand Bakshi, R D Burman Lyrics powered by www.musixmatch.com