Songtexte.com Drucklogo

Deewana Kar Ke Chhodoge Songtext
von Kishore Kumar & Lata Mangeshkar

Deewana Kar Ke Chhodoge Songtext

दीवाना, दीवाना कर के छोड़ोगे
लगता है यूँ हम को
१०० बार कहा, ऐ जान-ए-जहाँ
यूँ प्यार से तुम देखा ना करो

हाए, जीना मुश्किल कर दोगे
लगता है यूँ हम को
१०० बार कहा, ऐ जान-ए-जहाँ
यूँ प्यार से तुम देखा ना करो
हाए, जीना...

ऐसे ना बस जाना था मेरी पलकों के तले
हो-ओ, राही वहीं रुकते है घनी जहाँ छाँव मिले
हो-ओ, ओ-ओ, प्यार से रुक-रुक देख रहे क्या हो मुझमें?
हो-ओ, सर से क़दम तक सपनों के कई गाँव मिले

हो-हो-हो, कैसी हूँ मैं, साजन
फिर से कहो ना, कहो ना


हो, दीवाना कर के छोड़ोगे
लगता है यूँ हम को
१०० बार कहा, ऐ जान-ए-जहाँ
यूँ प्यार से तुम देखा ना करो
दीवाना...

तुम ना मिले थे कुछ भी नहीं था जीने में
हो-ओ, ओ-ओ, आफ़त है मिलना सावन के महीने में
हो-ओ, hmm, तूफ़ाँ क्या है देखो मेरी इन आँखों को
आ, आँखों की तस्वीर बनी मेरे सीने में

हो-हो-हो, तुम ही तुम हो इन साँसों में
सुनो ना, सुनो ना

हाए, जीना मुश्किल कर दोगे
लगता है यूँ हम को
१०० बार कहा, ऐ जान-ए-जहाँ
यूँ प्यार से तुम देखा ना करो
हाए, जीना...

हाए, जीना...
हाए, जीना मुश्किल कर दोगे
लगता है यूँ हम को
१०० बार कहा, ऐ जान-ए-जहाँ
यूँ प्यार से तुम देखा ना करो
दीवाना...


और ज़रा कुछ और क़रीब आ, मेरे हसीं
हो-ओ, ओ-ओ, वादा करो, बाँहों में उठा लोगे तो नहीं?
हो-ओ, hmm, दिल तो यही चाहे कि मिले और मुस्काए
आ, रंग मेरे होंठों से चुरा लोगे तो नहीं?

हो-हो-हो, चोरी-चोरी तुम ही हम तक
आओ ना, आओ ना

हो, दीवाना कर के छोड़ोगे
लगता है यूँ हम को
१०० बार कहा, ऐ जान-ए-जहाँ
यूँ प्यार से तुम देखा ना करो
दीवाना...

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Kishore Kumar & Lata Mangeshkar

Quiz
Cro nimmt es meistens ...?

Fans

»Deewana Kar Ke Chhodoge« gefällt bisher niemandem.