Songtexte.com Drucklogo

Shuroo Hui Pyar Ki Kahani Songtext
von Kishore Kumar & Chandrani Mukherjee

Shuroo Hui Pyar Ki Kahani Songtext

शुरू हुई प्यार की कहानी
कभी ख़त्म ना करना

शुरू हुई प्यार की कहानी
कभी ख़त्म ना करना

रूप की सागर, तेरी जवानी
आँखें तेरी प्यार का झरना

शुरू हुई प्यार की कहानी
कभी ख़त्म ना करना

हाथों में तेरे, दिलबर जानी
मेरी क़िस्मत का सँवरना

शुरू हुई प्यार की कहानी
कभी ख़त्म ना करना

तन बेक़रार, मन बेक़रार, और पास आने दो
मिल गया साथ, मिल गए हाथ, रूहें भी मिल जाने दो
तन बेक़रार, मन बेक़रार, और पास आने दो
मिल गया साथ, मिल गए हाथ, रूहें भी मिल जाने दो


दिन और रात एक ही बात
छोड़ो, मुझे जाने दो

शुरू हुई प्यार की कहानी
कभी ख़त्म ना करना

रूप की सागर, तेरी जवानी
आँखें तेरी प्यार का झरना

शुरू हुई प्यार की कहानी
कभी ख़त्म ना करना

मेरी नज़रों में जो ना समाए, हुस्न तू इतना लाई
दोनों जहाँ की दौलत, जैसे बाँहों में मेरी आई
मेरी नज़रों में जो ना समाए, हुस्न तू इतना लाई
दोनों जहाँ की दौलत, जैसे बाँहों में मेरी आई

तू जो मिला, ऐसा लगा
मिल गई मुझको ख़ुदाई

शुरू हुई प्यार की कहानी
कभी ख़त्म ना करना

हाथों में तेरे, दिलबर जानी
मेरी क़िस्मत का सँवरना


शुरू हुई प्यार की कहानी
कभी ख़त्म ना करना

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Cro nimmt es meistens ...?

Fans

»Shuroo Hui Pyar Ki Kahani« gefällt bisher niemandem.