Hum Dil De Chuke Sanam Songtext
von Kavita Krishnamurthy, Mohammad Salamat & Dominique
Hum Dil De Chuke Sanam Songtext
हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम
ओ हो हो, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम
ये दुनिया करे सितम, तुझपे मिटेंगे हम, तेरी कसम
ओ हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम, तेरी कसम
उम्मीदें तुम्ही से हैं मेरे सनम
थमा है तुम्हारा ही ये दामन
हो, भूलेंगे, कभी ना अब तुम्हे हम
हो, भूलेंगे कभी ना अब तुम्हे हम
ओ, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम, तेरी कसम
तेरी यादो के साए मे गुज़रेगी ये ज़िंदगी
उस खुदा के बाद तो पूजा होगी बस तेरी
चाहे जो माँग लो, सब तुम्हारा है
चाहे जो माँग लो,सब तुम्हारा है
हो, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम
हो, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम, तेरी कसम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम
ओ हो हो, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम
ये दुनिया करे सितम, तुझपे मिटेंगे हम, तेरी कसम
ओ हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम, तेरी कसम
उम्मीदें तुम्ही से हैं मेरे सनम
थमा है तुम्हारा ही ये दामन
हो, भूलेंगे, कभी ना अब तुम्हे हम
हो, भूलेंगे कभी ना अब तुम्हे हम
ओ, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम, तेरी कसम
तेरी यादो के साए मे गुज़रेगी ये ज़िंदगी
उस खुदा के बाद तो पूजा होगी बस तेरी
चाहे जो माँग लो, सब तुम्हारा है
चाहे जो माँग लो,सब तुम्हारा है
हो, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम
हो, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम, तेरी कसम
Writer(s): Mehboob, Ismail Darbar Lyrics powered by www.musixmatch.com