Rishta Kya Songtext
von Jubin Nautiyal
Rishta Kya Songtext
Nitya, आज हमारी शादी की पहली anniversary है
क्या तुम ख़ुश नहीं हो?
पता नहीं क्यूँ, Rahul, लेकिन मेरे दिल में
तुम्हारे लिए वो पहले वाला प्यार नहीं रहा
अब ये किसी और के लिए धड़कता हैं
सब कुछ ठीक कर दूँगा, Nitya
मैं सब कुछ ठीक कर दूँगा
कुछ नहीं ठीक होगा, Rahul
छोड़ के मुझ को जब तू जाए
साँसें को मेरी साँस ना आए
दुनिया की रीतें तोड़ के आऊँगा
कोई दिशा में चैन ना पाऊँ
क्या रिश्ता है? समझ ना पाऊँ
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
एक वो पल था, जब तू मेरे क़रीब था
हो, एक वो पल था, जब तू मेरे क़रीब था
दिल से जुड़े थे धागे, तू ही तो नसीब था
नैनों का मेरे अब कोई कहाँ है
ज़िकर में मेरे अब तेरे ही निशाँ हैं
फिर क्यूँ हुए फ़ासलें तेरे-मेरे दरमियाँ?
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
मैं उसके पीछे भागती हूँ
उसके सपने देखती हूँ
और वो मुझे जानता तक नहीं
ऐसे कैसे हो सकता है?
Rahul, Nitya का heart
बहुत ख़राब हो चुका है
It′s difficult to save
तू जुदा हुआ, दिल तो वही पे खड़ा है
हाँ, तू जुदा हुआ, दिल तो वही पे खड़ा है
तुम से रू-ब-रू होने की ज़िद पे अड़ा है
तेरे आ जाने से फिर बारिशें भी होंगी
सूखे ख़ाबों की सच ख़्वाहिशें भी होंगी
आजा, तू ही मिटा दे आ के ये दूरियाँ
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
क्या तुम ख़ुश नहीं हो?
पता नहीं क्यूँ, Rahul, लेकिन मेरे दिल में
तुम्हारे लिए वो पहले वाला प्यार नहीं रहा
अब ये किसी और के लिए धड़कता हैं
सब कुछ ठीक कर दूँगा, Nitya
मैं सब कुछ ठीक कर दूँगा
कुछ नहीं ठीक होगा, Rahul
छोड़ के मुझ को जब तू जाए
साँसें को मेरी साँस ना आए
दुनिया की रीतें तोड़ के आऊँगा
कोई दिशा में चैन ना पाऊँ
क्या रिश्ता है? समझ ना पाऊँ
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
एक वो पल था, जब तू मेरे क़रीब था
हो, एक वो पल था, जब तू मेरे क़रीब था
दिल से जुड़े थे धागे, तू ही तो नसीब था
नैनों का मेरे अब कोई कहाँ है
ज़िकर में मेरे अब तेरे ही निशाँ हैं
फिर क्यूँ हुए फ़ासलें तेरे-मेरे दरमियाँ?
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
मैं उसके पीछे भागती हूँ
उसके सपने देखती हूँ
और वो मुझे जानता तक नहीं
ऐसे कैसे हो सकता है?
Rahul, Nitya का heart
बहुत ख़राब हो चुका है
It′s difficult to save
तू जुदा हुआ, दिल तो वही पे खड़ा है
हाँ, तू जुदा हुआ, दिल तो वही पे खड़ा है
तुम से रू-ब-रू होने की ज़िद पे अड़ा है
तेरे आ जाने से फिर बारिशें भी होंगी
सूखे ख़ाबों की सच ख़्वाहिशें भी होंगी
आजा, तू ही मिटा दे आ के ये दूरियाँ
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा?
Writer(s): Md Irfan Ali, Rahul Sharma Lyrics powered by www.musixmatch.com