Hai Pyaar Kya? Songtext
von Jubin Nautiyal
Hai Pyaar Kya? Songtext
है प्यार क्या?
मिल जाए तो आसमाँ
है प्यार क्या?
मिल जाए तो दास्ताँ
मंज़िल कहूँ तुझको मैं, या
हसरतों का जैसे कारवाँ?
है प्यार क्या?
मिल जाए तो आसमाँ
है प्यार क्या?
मिल जाए तो दास्ताँ
मौसम कहूँ तुझको मैं, या
खिलती हुई शाम की बदलियाँ?
है प्यार क्या किसको पता
है प्यार क्या तू ही बता
है प्यार क्या किसको पता
है प्यार क्या तू ही बता
सुबह कहूँ तुझको मैं, या
सरगम में यूँ लिपटा धुआँ?
सीने में जाँ बाक़ी है
इस प्यार की पहचाँ बाक़ी है
कैसे रुकूँ? ऐ दिल, बता
एक क़तरा अरमाँ बाक़ी है
है प्यार क्या, मुझको जो हो गया?
है प्यार क्या? क्या ये तुझको भी हुआ?
मिल जाए तो आसमाँ
है प्यार क्या?
मिल जाए तो दास्ताँ
मंज़िल कहूँ तुझको मैं, या
हसरतों का जैसे कारवाँ?
है प्यार क्या?
मिल जाए तो आसमाँ
है प्यार क्या?
मिल जाए तो दास्ताँ
मौसम कहूँ तुझको मैं, या
खिलती हुई शाम की बदलियाँ?
है प्यार क्या किसको पता
है प्यार क्या तू ही बता
है प्यार क्या किसको पता
है प्यार क्या तू ही बता
सुबह कहूँ तुझको मैं, या
सरगम में यूँ लिपटा धुआँ?
सीने में जाँ बाक़ी है
इस प्यार की पहचाँ बाक़ी है
कैसे रुकूँ? ऐ दिल, बता
एक क़तरा अरमाँ बाक़ी है
है प्यार क्या, मुझको जो हो गया?
है प्यार क्या? क्या ये तुझको भी हुआ?
Writer(s): Rocky, Jubin, Rocky Khanna Lyrics powered by www.musixmatch.com