Aa Jao Meri Tamanna Songtext
von Javed Ali & Jojo
Aa Jao Meri Tamanna Songtext
थोड़ा ठहर, थोड़ा ठहर
सुने ले ज़रा, सुन ले ज़रा
दिल कह रहा, दिल कह रहा
दे ना सज़ा यूँ बेवजाह
रूठ कर मुझसे ना जा अभी
भूल कर शिकवा-गीला सभी प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना (मेरी तमन्ना)
बाँहों में आओ
कि हो ना पाए जुदा हम (हो ना पाए जुदा हम)
ऐसे मुझमें समाओ (...समाओ)
हो, हर घड़ी लग रही तेरी कमी
ले चली किस गली, ये ज़िंदगी
है पता, लापता हूँ प्यार में
अनकही, अनसुनी चाहत जगी
जो हुआ, पहले हुआ नहीं
आज तुम, कर लो ज़रा यक़ीं प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना (मेरी तमन्ना)
बाँहों में आओ
कि हो ना पाए जुदा हम (हो ना पाए जुदा हम)
ऐसे मुझमें समाओ
हो, रुत जवाँ, दिल जवाँ, हसरत जवाँ
तू है तो, ये भी हैं सारे जवाँ
वो नगर, वो डगर होगी हसीं
तू मिले प्यार से मुझको जहा
"पाना है," तुझको ये दिल कहे
हर घड़ी, अब तो नशा रहे प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना (मेरी तमन्ना)
बाँहों में आओ
कि हो ना पाए जुदा हम (हो ना पाए जुदा हम)
ऐसे मुझमें समाओ
सुने ले ज़रा, सुन ले ज़रा
दिल कह रहा, दिल कह रहा
दे ना सज़ा यूँ बेवजाह
रूठ कर मुझसे ना जा अभी
भूल कर शिकवा-गीला सभी प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना (मेरी तमन्ना)
बाँहों में आओ
कि हो ना पाए जुदा हम (हो ना पाए जुदा हम)
ऐसे मुझमें समाओ (...समाओ)
हो, हर घड़ी लग रही तेरी कमी
ले चली किस गली, ये ज़िंदगी
है पता, लापता हूँ प्यार में
अनकही, अनसुनी चाहत जगी
जो हुआ, पहले हुआ नहीं
आज तुम, कर लो ज़रा यक़ीं प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना (मेरी तमन्ना)
बाँहों में आओ
कि हो ना पाए जुदा हम (हो ना पाए जुदा हम)
ऐसे मुझमें समाओ
हो, रुत जवाँ, दिल जवाँ, हसरत जवाँ
तू है तो, ये भी हैं सारे जवाँ
वो नगर, वो डगर होगी हसीं
तू मिले प्यार से मुझको जहा
"पाना है," तुझको ये दिल कहे
हर घड़ी, अब तो नशा रहे प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना (मेरी तमन्ना)
बाँहों में आओ
कि हो ना पाए जुदा हम (हो ना पाए जुदा हम)
ऐसे मुझमें समाओ
Writer(s): Pritam Chakraborty, Irshad Kamil Lyrics powered by www.musixmatch.com