Duniya Jise Kehte Songtext
von Jagjit Singh & Chitra Singh
Duniya Jise Kehte Songtext
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है
मिल जाये तो मिट्टी है, खो जाए तो सोना है
दुनिया
अच्छा-सा कोई मौसम, तन्हा-सा कोई आलम
हर वक़्त का रोना तो, बेकार का रोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है
बरसात का बादल तो, दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है, किस छत को भिगोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है
ग़म हो के ख़ुशी दोनों, कुछ देर के साथी हैं
फिर रस्ता ही रस्ता है, हँसना है न रोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है
मिल जाये तो मिट्टी है, खो जाए तो सोना है
दुनिया
अच्छा-सा कोई मौसम, तन्हा-सा कोई आलम
हर वक़्त का रोना तो, बेकार का रोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है
बरसात का बादल तो, दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है, किस छत को भिगोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है
ग़म हो के ख़ुशी दोनों, कुछ देर के साथी हैं
फिर रस्ता ही रस्ता है, हँसना है न रोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है
Writer(s): Chitra Singh, Jagjit Singh Lyrics powered by www.musixmatch.com