Yeh Garv Bhara Mastak Songtext
von Hari Om Sharan
Yeh Garv Bhara Mastak Songtext
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
प्रभु चरण धूल तक झुकने दे
अहंकार विकार भरे मन को
निज नाम की माला जपने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
प्रभु चरण धूल तक झुकने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
मैं मन के मैल को धो ना सका
ये जीवन तेरा हो ना सका
मैं मन के मैल को धो ना सका
ये जीवन तेरा हो ना सका
हाँ, हो ना सका
मैं प्रेमी हूँ इतना ना झुका
गिर भी जो पड़ूँ तो उठने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
प्रभु चरण धूल तक झुकने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
मैं ज्ञान की बातों में खोया
और कर्महीन पढ़कर सोया
मैं ज्ञान की बातों में खोया
और कर्महीन पढ़कर सोया
जब आँख खुली तो मन रोया
जग सोये मुझको जगने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
प्रभु चरण धूल तक झुकने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
जैसा हूँ मैं खोटा या खरा
निर्दोष शरण में आ तो गया
जैसा हूँ मैं खोटा या खरा
निर्दोष शरण में आ तो गया
हाँ, आ तो गया
एक बार ये कह दे खाली जा
या प्रीत की रीत झलकने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
प्रभु चरण धूल तक झुकने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
प्रभु चरण धूल तक झुकने दे
अहंकार विकार भरे मन को
निज नाम की माला जपने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
प्रभु चरण धूल तक झुकने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
मैं मन के मैल को धो ना सका
ये जीवन तेरा हो ना सका
मैं मन के मैल को धो ना सका
ये जीवन तेरा हो ना सका
हाँ, हो ना सका
मैं प्रेमी हूँ इतना ना झुका
गिर भी जो पड़ूँ तो उठने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
प्रभु चरण धूल तक झुकने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
मैं ज्ञान की बातों में खोया
और कर्महीन पढ़कर सोया
मैं ज्ञान की बातों में खोया
और कर्महीन पढ़कर सोया
जब आँख खुली तो मन रोया
जग सोये मुझको जगने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
प्रभु चरण धूल तक झुकने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
जैसा हूँ मैं खोटा या खरा
निर्दोष शरण में आ तो गया
जैसा हूँ मैं खोटा या खरा
निर्दोष शरण में आ तो गया
हाँ, आ तो गया
एक बार ये कह दे खाली जा
या प्रीत की रीत झलकने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
प्रभु चरण धूल तक झुकने दे
ये गर्व भरा मस्तक मेरा
Writer(s): Balbir Nirdosh, Murli Mahohar Swarup Lyrics powered by www.musixmatch.com