Judaai (unplugged) Songtext
von Falak Shabir
Judaai (unplugged) Songtext
कैसी ये जुदाई है?
आँख भर मेरी आई है
मेरा दिल डूब रहा
इसे बस अब डूबने दो
ये पहली बार हुआ
ये क्यूँ एहसास हुआ?
मेरा दिल टूट रहा
इसे बस अब टूटने दो
मुझे बस अब रोने दो
इस ग़म को बहने दो
ये साथ जो छूट रहा
इसे आज टूटने दो
कैसी ये जुदाई है?
आँख भर मेरी आई है
मेरा दिल डूब रहा
इसे बस अब डूबने दो
"ख़ुश रहे बस तू"
मेरे दिल की ये दुआ है
ख़ुद से पूछ ले तू
तेरे दिल की क्या रज़ा है?
जान ले ना मेरी
तेरे दिल में जो दबा है
ये तो बता
मुझसे जुदा क्यूँ है?
एक बात सताती है
जब तेरी याद आती है
क्यूँ मुझसे रूठ गया?
जाने क्यूँ दूर गया?
ये पहली हुआ
ये क्यूँ एहसास हुआ?
जाने-अंजाने क्यूँ
मुझे तुमसे प्यार हुआ
हँसते-हँसते रोता हूँ
रोते-रोते हँसता हूँ
फिर खुद से कहता हूँ
जो होना था हो ही गया
आँख भर मेरी आई है
मेरा दिल डूब रहा
इसे बस अब डूबने दो
ये पहली बार हुआ
ये क्यूँ एहसास हुआ?
मेरा दिल टूट रहा
इसे बस अब टूटने दो
मुझे बस अब रोने दो
इस ग़म को बहने दो
ये साथ जो छूट रहा
इसे आज टूटने दो
कैसी ये जुदाई है?
आँख भर मेरी आई है
मेरा दिल डूब रहा
इसे बस अब डूबने दो
"ख़ुश रहे बस तू"
मेरे दिल की ये दुआ है
ख़ुद से पूछ ले तू
तेरे दिल की क्या रज़ा है?
जान ले ना मेरी
तेरे दिल में जो दबा है
ये तो बता
मुझसे जुदा क्यूँ है?
एक बात सताती है
जब तेरी याद आती है
क्यूँ मुझसे रूठ गया?
जाने क्यूँ दूर गया?
ये पहली हुआ
ये क्यूँ एहसास हुआ?
जाने-अंजाने क्यूँ
मुझे तुमसे प्यार हुआ
हँसते-हँसते रोता हूँ
रोते-रोते हँसता हूँ
फिर खुद से कहता हूँ
जो होना था हो ही गया
Writer(s): Falak Shabbir Lyrics powered by www.musixmatch.com