Ab Na Jaa Songtext
von Euphoria
Ab Na Jaa Songtext
आँखें बंद कर लूँ जो मैं, देखूँ बस तुम्हें
ख़्वाबों में ही कह सकता हूँ अपना तुम्हें
रहने दे मेरा ये वहम पे ही यकीं
ना जा अभी
प्यार की ये रात है, अब ना जा
छोटी सी एक बात है, अब ना जा
तुम्हीं से हैं मेरी नीदें
ना भी हों तो क्या?
तुम्हीं से हैं मेरी बातें
ना भी हों तो क्या?
कहने दे तारों को कहानी अनकही
ना जा अभी
प्यार की ये रात है, अब ना जा
छोटी सी एक बात है, अब ना जा
पल-दो-पल का साथ है, अब ना जा
जादू सी ये रात है, अब ना जा, अब ना जा
माथे पे प्यार की बूँदें
बिखरे से कई सवाल
आँखों में कितने मौसम
पल में बीते कितने साल
रहने दे जहाँ भी ले जाए ज़िंदगी
ना जा अभी
प्यार की ये रात है, अब ना जा
छोटी सी एक बात है, अब ना जा
पल-दो-पल का साथ है, अब ना जा
जादू सी ये रात है, अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
अब ना...
अब ना जा, अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
ख़्वाबों में ही कह सकता हूँ अपना तुम्हें
रहने दे मेरा ये वहम पे ही यकीं
ना जा अभी
प्यार की ये रात है, अब ना जा
छोटी सी एक बात है, अब ना जा
तुम्हीं से हैं मेरी नीदें
ना भी हों तो क्या?
तुम्हीं से हैं मेरी बातें
ना भी हों तो क्या?
कहने दे तारों को कहानी अनकही
ना जा अभी
प्यार की ये रात है, अब ना जा
छोटी सी एक बात है, अब ना जा
पल-दो-पल का साथ है, अब ना जा
जादू सी ये रात है, अब ना जा, अब ना जा
माथे पे प्यार की बूँदें
बिखरे से कई सवाल
आँखों में कितने मौसम
पल में बीते कितने साल
रहने दे जहाँ भी ले जाए ज़िंदगी
ना जा अभी
प्यार की ये रात है, अब ना जा
छोटी सी एक बात है, अब ना जा
पल-दो-पल का साथ है, अब ना जा
जादू सी ये रात है, अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
अब ना...
अब ना जा, अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
अब ना जा, अब ना जा
Writer(s): Palash, Deekshant Lyrics powered by www.musixmatch.com