Mehrama Songtext
von Darshan Raval & Antara Mitra
Mehrama Songtext
चाहिए किसी साए में जगह, चाहा बहुत बार है
ना कहीं कभी मेरा दिल लगा, कैसा समझदार है
मैं ना पहुँचूँ क्यूँ वहाँ पे, जाना चाहूँ मैं जहाँ?
मैं कहाँ खो गया? ऐसा क्या हो गया?
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
ना ख़बर अपनी रही...
ना ख़बर अपनी रही, ना रहा तेरा पता
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
जो शोर का हिस्सा हुई वो आवाज़ हूँ
लोगों में हूँ, पर तनहा हूँ मैं, हाँ, तनहा हूँ मैं
दुनियाँ मुझे मुझ से जुदा ही करती रहे
बोलूँ मगर ना बातें करूँ, ये क्या हूँ मैं?
सब है, लेकिन मैं नहीं हूँ
वो जो थोड़ा था सही वो हवा हो गया
क्यूँ ख़फ़ा हो गया?
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
ना ख़बर अपनी रही...
ना ख़बर अपनी रही, ना रहा तेरा पता
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
ना कहीं कभी मेरा दिल लगा, कैसा समझदार है
मैं ना पहुँचूँ क्यूँ वहाँ पे, जाना चाहूँ मैं जहाँ?
मैं कहाँ खो गया? ऐसा क्या हो गया?
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
ना ख़बर अपनी रही...
ना ख़बर अपनी रही, ना रहा तेरा पता
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
जो शोर का हिस्सा हुई वो आवाज़ हूँ
लोगों में हूँ, पर तनहा हूँ मैं, हाँ, तनहा हूँ मैं
दुनियाँ मुझे मुझ से जुदा ही करती रहे
बोलूँ मगर ना बातें करूँ, ये क्या हूँ मैं?
सब है, लेकिन मैं नहीं हूँ
वो जो थोड़ा था सही वो हवा हो गया
क्यूँ ख़फ़ा हो गया?
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
ना ख़बर अपनी रही...
ना ख़बर अपनी रही, ना रहा तेरा पता
ओ, मेहरमा, क्या मिला यूँ जुदा होके बता?
Writer(s): Pritam Chakraborty, Irshad Kamil Lyrics powered by www.musixmatch.com