Hum Bhi Sharabi Tum Bhi Sharabi Songtext
von Chitra Singh
Hum Bhi Sharabi Tum Bhi Sharabi Songtext
हम भी शराबी, तुम भी शराबी
छलके गुलाबी, छलके गुलाबी
तक़दीर, दिल की ख़ाना ख़राबी
हम भी शराबी, तुम भी शराबी
छलके गुलाबी, छलके गुलाबी
तक़दीर, दिल की ख़ाना ख़राबी
जब तक है जीना, खुश होके जी लें
जब तक है पीना, जी भर के पी लें
जब तक है जीना, खुश होके जी लें
जब तक है पीना, जी भर के पी लें
हसरत ना कोई रह जाए बाकी
हम भी शराबी, तुम भी शराबी
छलके गुलाबी, छलके गुलाबी
तक़दीर, दिल की ख़ाना ख़राबी
कल सुबह के दामन में तुम होगे, ना हम होंगे
कल सुबह के दामन में तुम होगे, ना हम होंगे
बस रेत के सीने पर कुछ नक्श-ए-क़दम होंगे
बस रात भर के मेहमान हम हैं
ज़ुल्फ़ों में शब के थोड़े से कम हैं
बस रात भर के मेहमान हम हैं
ज़ुल्फ़ों में शब के थोड़े से कम हैं
बाकी रहेगा सागर, ना साकी
हम भी शराबी, तुम भी शराबी
छलके गुलाबी, छलके गुलाबी
तक़दीर, दिल की ख़ाना ख़राबी
हम भी शराबी...
छलके गुलाबी, छलके गुलाबी
तक़दीर, दिल की ख़ाना ख़राबी
हम भी शराबी, तुम भी शराबी
छलके गुलाबी, छलके गुलाबी
तक़दीर, दिल की ख़ाना ख़राबी
जब तक है जीना, खुश होके जी लें
जब तक है पीना, जी भर के पी लें
जब तक है जीना, खुश होके जी लें
जब तक है पीना, जी भर के पी लें
हसरत ना कोई रह जाए बाकी
हम भी शराबी, तुम भी शराबी
छलके गुलाबी, छलके गुलाबी
तक़दीर, दिल की ख़ाना ख़राबी
कल सुबह के दामन में तुम होगे, ना हम होंगे
कल सुबह के दामन में तुम होगे, ना हम होंगे
बस रेत के सीने पर कुछ नक्श-ए-क़दम होंगे
बस रात भर के मेहमान हम हैं
ज़ुल्फ़ों में शब के थोड़े से कम हैं
बस रात भर के मेहमान हम हैं
ज़ुल्फ़ों में शब के थोड़े से कम हैं
बाकी रहेगा सागर, ना साकी
हम भी शराबी, तुम भी शराबी
छलके गुलाबी, छलके गुलाबी
तक़दीर, दिल की ख़ाना ख़राबी
हम भी शराबी...
Writer(s): Jagjit Singh, Roshan Nadan, Ali Sardar Jafri Lyrics powered by www.musixmatch.com