Locha‐E‐Ulfat (From “2 States”) Songtext
von Benny Dayal
Locha‐E‐Ulfat (From “2 States”) Songtext
इकलौता मेरा दिल था
भोला-भाला Simple था
तुझसे मैं टकराया
सरफिरा हो गया
मुझे प्यारा लगा जो
तुझे लगा भाईचारा
अरमान तो जागे
मैं मगर सो गया
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
ये Comedy है
या Tragedy है
ना होना था क्यूँ हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
तेरे मेरे दो नज़रिए
नज़दीक़ हैं लेकिन
इक बाल बराबर बीच में line है
चुभता ही रहता है
गढ़ता ही रहता है
तुझे फ़र्क़ नहीं है
तू बड़ी fine है
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
ये comedy है
या tragedy है
ना होना था क्यूँ हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
ये हाल बेहूदा है
किस mood में ख़ुदा है
क्यूँ दिल कि धड़कनों से
मज़े में खेले ये ludo समझाओ
क्या खाक़ दोस्ती है
दफ्तर कि नौकरी है
करने को दिल नहीं है
मगर करे जाऊँ
तेरे आने से पहले ठीक था
अब मुर्झाया सा जैसे कोई फूल हूँ
पहले था बंदा कितना काम का
खाली Refill जैसा अब फ़िज़ूल हूँ
रातों को मैं जागूं, मैं जागूं
सारी नींदे वो ले गयी चुरा के, चुरा के
सोऊँ तो ख्वाबों कि
ख्वाबों कि खिड़कियों से
आके तू ही झांके
चल तू ही बतला दे ना
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
ये comedy है
या tragedy है
ना होना था क्यूँ हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
इकलौता मेरा दिल था
भोला-भाला Simple था
तुझसे मैं टकराया
सरफिरा हो गया
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
ये Comedy है
या Tragedy है
ना होना था क्यूँ हो गया
लोचा-ए
लोचा-ए
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त
लोचा-ए
लोचा-ए
लोचा-ए
भोला-भाला Simple था
तुझसे मैं टकराया
सरफिरा हो गया
मुझे प्यारा लगा जो
तुझे लगा भाईचारा
अरमान तो जागे
मैं मगर सो गया
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
ये Comedy है
या Tragedy है
ना होना था क्यूँ हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
तेरे मेरे दो नज़रिए
नज़दीक़ हैं लेकिन
इक बाल बराबर बीच में line है
चुभता ही रहता है
गढ़ता ही रहता है
तुझे फ़र्क़ नहीं है
तू बड़ी fine है
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
ये comedy है
या tragedy है
ना होना था क्यूँ हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
ये हाल बेहूदा है
किस mood में ख़ुदा है
क्यूँ दिल कि धड़कनों से
मज़े में खेले ये ludo समझाओ
क्या खाक़ दोस्ती है
दफ्तर कि नौकरी है
करने को दिल नहीं है
मगर करे जाऊँ
तेरे आने से पहले ठीक था
अब मुर्झाया सा जैसे कोई फूल हूँ
पहले था बंदा कितना काम का
खाली Refill जैसा अब फ़िज़ूल हूँ
रातों को मैं जागूं, मैं जागूं
सारी नींदे वो ले गयी चुरा के, चुरा के
सोऊँ तो ख्वाबों कि
ख्वाबों कि खिड़कियों से
आके तू ही झांके
चल तू ही बतला दे ना
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
ये comedy है
या tragedy है
ना होना था क्यूँ हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
इकलौता मेरा दिल था
भोला-भाला Simple था
तुझसे मैं टकराया
सरफिरा हो गया
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
ये Comedy है
या Tragedy है
ना होना था क्यूँ हो गया
लोचा-ए
लोचा-ए
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त हो गया
लोचा-ए-उल्फ़त
लोचा-ए
लोचा-ए
लोचा-ए
Writer(s): Ehsaan Noorani, Shankar Mahadevan, Loy Mendonsa, Amitabh Bhattacharya Lyrics powered by www.musixmatch.com