Songtexte.com Drucklogo

Daaru Desi Songtext
von Benny Dayal & Shalmali Kholgade

Daaru Desi Songtext

चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसे दारू देसी
खट्टी-मीठी बातें हैं नशे सी, जैसे दारू देसी
चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसे दारू देसी
खट्टी-मीठी बातें हैं नशे सी, जैसे दारू देसी

लड़खड़ाने लगी, मुस्कुराने लगी
बेवजह हर जगह आने-जाने लगी
तू मुझे, मैं तुझे जो भी हो दिल में
वो खुल के बताने लगी

चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसे दारू देसी
खट्टी-मीठी बातें हैं नशे सी, जैसे दारू देसी
चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसे दारू देसी
खट्टी-मीठी बातें हैं नशे सी, जैसे दारू देसी

You′re shakin' me so high
So high
Shakin′ me so high

वक्त भी सरफ़िरा सा लगे, भागता सा रहे हर जगह
वक्त को इन दिनों सूझने है लगी दिल्लगी
यारियाँ गाढ़ियाँ जब हुईं, मस्तियाँ सस्तियाँ तब हुईं
आजकल मर्ज़ियों की जहाँ से ढकी ज़िंदगी


साथ हम जो चले, बन गए क़ाफ़िले
और कोई हमें अब मिले, ना मिले
मौज है, रोज़ है
रोके से भी ना ये रुकते कभी सिलसिले
(Come on, come on)

चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसे दारू देसी
खट्टी-मीठी बातें हैं नशे सी, जैसे दारू देसी

(Come on, come on)
(Come on, come on)
(Come on, come on)
(Come on, come on)

है चढ़ी, है चढ़ी इस क़दर, घूमती-झूमती हर डगर
बेफ़िकर-बेफ़िकर सा लगे ज़िंदगी का सफ़र
यार को यार की है ख़बर, प्यार से प्यार सी बात कर
ये जहाँ है जहाँ, हम रहें अब वहीं उम्र-भर

धूप को थाम के चल पड़े, ना थकें
फ़ुर्सतों में रहें, काम हों नाम के
बेफ़िकर-बेफ़िकर सुबह सुहानी हो
ख़ाली हों पल शाम के

चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसे दारू देसी
खट्टी-मीठी बातें हैं नशे सी, जैसे दारू देसी


लड़खड़ाने लगी, मुस्कुराने लगी
बेवजह हर जगह आने-जाने लगी
तू मुझे, मैं तुझे जो भी हो दिल में
वो खुल के बताने लगी

चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसे दारू देसी
खट्टी-मीठी बातें हैं नशे सी, जैसे दारू देसी
चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसे दारू देसी
खट्टी-मीठी बातें हैं नशे सी, जैसे दारू देसी

(Come on)

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Wer will in seinem Song aufgeweckt werden?

Fans

»Daaru Desi« gefällt bisher niemandem.