Songtexte.com Drucklogo

Ghar Se Door Songtext
von Badshah

Ghar Se Door Songtext

बैठा हूँ मैं Flight में
Manager है Side में
तारे मेरी Side में
जागा पूरी Night में
खाली बैठूं जो मैं
होती Anxiety
पागल वागल लगता है
क्या बोलेगी Society


अपनी बच्ची से दूर हूँ
देखा नहीं कबसे
काम काम काम बस
दूर हुआ सबसे
मम्मी का फ़ोन काटूँ
कभी कभी पापा को डांटूं
करून सीधे मुँह न बात मैं
भूला अपनी औकात मैं हुआ बर्बाद मैं
जागूँ पूरी रात मैं
कोई नहीं साथ में
जागूँ पूरी रात मैं
अपनी ही याद में
जागूँ पूरी रात मैं
देखूं अपने हाथ मैं
जागूँ पूरी रात मैं
अपनी ही याद में

6 शहरों में घर, फिर भी घर से हूँ दूर मैं
मौज मैं करता हूँ या हूँ मजबूर मैं
क्या ही करूंगा होके इतना मशहूर मैं
जो मिटटी में ही मिलना है सबने
सोऊंगा तभी तोह देख पाऊंगा मैं सपने
इस ज़िन्दगी से अब सर लगा खपने
जाने क्यों लोग मेरा नाम लगे जपने
जिनसे मिला भी नहीं उनकी भी राय है मेरे बारे में
लोग अफवाह हैं फैलाएं मेरे बारे में
जलने वाले गाने बनाएं मेरे बारे में
मेरे माँ बाप को बातें बताएं मेरे बारे में
Ay


इतना तोह नाम नहीं जितना बदनाम हूँ
फिर भी सबकुछ करता सारे आम हूँ
गालियां सुन के भी रहने लगा Calm हूँ
नाम Badshah पर अपने Fame का गुलाम हूँ
Public Figure हूँ, Public Property नहीं
मैं लोगों के रवैय्ये से थोड़ा हैरान हूँ
बिलकुल तुच्छ से मुझमे भी दिल है
लोग भूल जाते हैं की मैं भी इंसान हूँ

जागूँ पूरी रात मैं
कोई नहीं साथ में
जागूँ पूरी रात मैं
अपनी ही याद में
जागूँ पूरी रात मैं
देखूं अपने हाथ मैं
जागूँ पूरी रात मैं
अपनी ही याद में

टॉप पे खड़ा हूँ फिर भी रोने का मन है
भाग के थक गया हूँ सोने का मन है
जो भी कमाया सब खोने का मन है
एकदम से ही गायब होने का मन है
ये ज़िन्दगी भूल जाने का मानन है
फिर से वापिस school जाने का मानन है
दुनिया के लिए मर्र जाने का मानन है
मेरा वापिस घर जाने का मानन है

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Badshah

Fans

»Ghar Se Door« gefällt bisher niemandem.