Songtexte.com Drucklogo

Humne Tumko Dil Ye De Diya Songtext
von Babul Supriyo & Alka Yagnik

Humne Tumko Dil Ye De Diya Songtext

हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तो
ये भी ना सोचा कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम


दिल है के मानता नहीं
इस दिल पे किसका ज़ोर है
तेरी ओर खींचा जा रहा हूँ
जाने ये कैसी डोर है
तुमको हैं कुछ हो गया
आहों पे आहें भरते हो
दीवाने हो, तुम दीवाने
दीवानी बात करते हो
हम तो चलो
हम तो चलो दीवाने सही
पर अपनी बताओ कौन हो तुम
अरे! हमने तुमको दिल ये दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तब
ये भी ना सोचा कौन हो तुम

तुमपे यकीन आ गया
ये कैसा ऐतबार है
क्या हैं ये दिल की बेबसी
या नाम इसका प्यार है
यूँ ही नहीं बेचैन हूँ
यूँ नहीं बेताब हूँ
तुमने देखा था जो कल
मानो वही मैं ख़्वाब हूँ
आँखों ने
आँखों ने आँखों में देखकर
ये पहचाना कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तब
ये भी ना सोचा कौन हो तुम
अरे! हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
„Grenade“ ist von welchem Künstler?

Fans

»Humne Tumko Dil Ye De Diya« gefällt bisher niemandem.