Songtexte.com Drucklogo

Khamakhaan Songtext
von Ayushmann Khurrana & Neeti Mohan

Khamakhaan Songtext

ख़्वाह-मख़ाह जोड़-तोड़ करे
ख़्वाह-मख़ाह पाई-पाई पे मरे
ख़्वाह-मख़ाह यार प्यार से डरे
ख़्वाह-मख़ाह मुझे करे क्यूँ परे?

ख़्वाह-मख़ाह जोड़-तोड़ करे
ख़्वाह-मख़ाह पाई-पाई पे मरे
ख़्वाह-मख़ाह यार प्यार से डरे
ख़्वाह-मख़ाह मुझे करे क्यूँ परे?

हर story की मैं तेरी heroine हूँ
हर story की मैं तेरी happy ending हूँ

जो तूफ़ान आया, बिस्तरा उठाया
दिल को ख़ाली कर के तू चला
तेरे दिल का किराया जो भर नहीं पाया
तो कर देगी मुझको दफ़ा

पर सारी life का वादा किया था
जब दिल का सौदा हुआ
Hey, ख़ाली जेब है, कैसे करूँ
मैं चुकता दिल का तेरा उधार?


बोली लगा के मैं
तुझे अपने घर ले जाऊँगी
हाँ, पहले कुछ बन जाऊँ मैं
तभी मुनाफ़ा तू पाएगी

ख़्वाह-मख़ाह प्यार-भरे वादे
ख़्वाह-मख़ाह लंबे-चौड़े हैं इरादे
ख़्वाह-मख़ाह सपने देखे, दीवानी
ख़्वाह-मख़ाह अपनी बिगड़ी कहानी

हर story की मैं तेरी heroine हूँ
हर story की मैं तेरी happy ending हूँ

जो तू हो दारू, तुझको चढ़ा लूँ
ख़ुद को बना लूँ नशा
बादल बनके रहूँ तुझसे मिलके
जो तू बन गया आसमाँ

कहने की हैं प्यारी ये सारी बातें
करना easy नहीं
ओ, अपने रंग छोड़ दूजे के रंग में
रंगना easy नहीं

बेरंगीं सारे रंग, प्यार का है रंग ही रंगीं
बाक़ी सब तो बदले रोज़ ही
Red, orange, yellow, blue and green


ख़्वाह-मख़ाह प्यार-भरे वादे
ख़्वाह-मख़ाह लंबे-चौड़े हैं इरादे
ख़्वाह-मख़ाह सपने देखे, दीवानी
ख़्वाह-मख़ाह अपनी बिगड़ी कहानी

हर story की मैं तेरी heroine हूँ
हर story की मैं तेरी happy ending हूँ

ख़्वाह-मख़ाह जोड़-तोड़ करे
ख़्वाह-मख़ाह पाई-पाई पे मरे
ख़्वाह-मख़ाह यार प्यार से डरे
ख़्वाह-मख़ाह मुझे करे क्यूँ परे?

हर story की मैं तेरी heroine हूँ
हर story की मैं तेरी happy ending हूँ

ख़्वाह-मख़ाह क़रार मिला
(ख़्वाह-मख़ाह) ख़्वाह-मख़ाह, ख़्वाह-मख़ाह
हर story की मैं तेरी heroine हूँ
हर story की मैं तेरी happy ending हूँ

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Khamakhaan« gefällt bisher niemandem.