Janam Janam Songtext
von Atif Aslam
Janam Janam Songtext
जनम-जनम, हो तू ही मेरे पास, माँ
जनम-जनम, हो तू ही ज़मीं-आसमां
जनम-जनम, हो तू ही मेरे पास, माँ
जनम-जनम, हो तू ही ज़मीं-आसमां
ये है खबर, दिल में कहीं रब रहता है, मगर
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
पगली, है दुनिया
रब को मनाने मंदिर-मज़ारों तक जाती है
घर में ही मेरे होता है तीरथ
मुझको नज़र जब माँ आती है
मुझको नज़र जब माँ आती है
जनम-जनम तू मेरी अरदास, माँ
जनम-जनम तू मेरा एहसास, माँ
सच का पता दिल में ही है, पर मुझको ये पता
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
बचपन से अब तक माँ से क्या सीखा
मैं ये जहां को बतलाऊँगा
जब नाज़ होगा तुमको भी मुझपे
वो दिन यकीनन, मैं लाऊंगा
वो दिन यकीनन, मैं लाऊंगा
जनम-जनम, हूँ तेरा विश्वास, माँ
जनम-जनम, रहूँ मैं तेरे पास, माँ
इन ख्वाहिशों, इन कोशिशों से पहले तो, मगर
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
जनम-जनम, हो तू ही ज़मीं-आसमां
जनम-जनम, हो तू ही मेरे पास, माँ
जनम-जनम, हो तू ही ज़मीं-आसमां
ये है खबर, दिल में कहीं रब रहता है, मगर
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
पगली, है दुनिया
रब को मनाने मंदिर-मज़ारों तक जाती है
घर में ही मेरे होता है तीरथ
मुझको नज़र जब माँ आती है
मुझको नज़र जब माँ आती है
जनम-जनम तू मेरी अरदास, माँ
जनम-जनम तू मेरा एहसास, माँ
सच का पता दिल में ही है, पर मुझको ये पता
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
बचपन से अब तक माँ से क्या सीखा
मैं ये जहां को बतलाऊँगा
जब नाज़ होगा तुमको भी मुझपे
वो दिन यकीनन, मैं लाऊंगा
वो दिन यकीनन, मैं लाऊंगा
जनम-जनम, हूँ तेरा विश्वास, माँ
जनम-जनम, रहूँ मैं तेरे पास, माँ
इन ख्वाहिशों, इन कोशिशों से पहले तो, मगर
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
Lyrics powered by www.musixmatch.com