Chod Gaye (From 'Meri Kahani') Songtext
von Atif Aslam
Chod Gaye (From 'Meri Kahani') Songtext
चुपके से आए सब के दरमैयाँ
सिर्फ़ में जानू तू है कहाँ-कहाँ
चुपके से आए सब के दरमैयाँ
सिर्फ़ में जानू तू है कहाँ-कहाँ
हवा वो, सुर वो, गीत वो, आवाज़ वो
नरमी, गर्मी, आहट या साज़ वो
क्यूँ छोड़ गये रास्ते
कभी साथ चले थे जिन पे
हवा वो, सुर वो, गीत वो, आवाज़ वो
नरमी, गर्मी, आहट या साज़ वो
आहट सुनू, तुम को देखूँ
जब देख लूँ, क्या में कहूँ?
होठ खुले, जुबां गुम हो
लफ़्ज़ों की खोज में मैं गुम रहूँ
क्यूँ छोड़ गये रास्ते
कभी साथ चले थे जिन पे
क्यूँ छोड़ गये रास्ते
कभी साथ चले थे जिन पे
कब तक भरूं खुद में जुनून
तुम ना मिलो कैसे सहूँ
अपनी वफ़ा पे है यकीन
तुम साथ ना तो क्या करूँ
क्यूँ छोड़ गये रास्ते
ये घड़ियो की साज़िश है के आप आए ना
ये मेरी गुज़ारिश है आयें तो जायें ना
सिर्फ़ में जानू तू है कहाँ-कहाँ
चुपके से आए सब के दरमैयाँ
सिर्फ़ में जानू तू है कहाँ-कहाँ
हवा वो, सुर वो, गीत वो, आवाज़ वो
नरमी, गर्मी, आहट या साज़ वो
क्यूँ छोड़ गये रास्ते
कभी साथ चले थे जिन पे
हवा वो, सुर वो, गीत वो, आवाज़ वो
नरमी, गर्मी, आहट या साज़ वो
आहट सुनू, तुम को देखूँ
जब देख लूँ, क्या में कहूँ?
होठ खुले, जुबां गुम हो
लफ़्ज़ों की खोज में मैं गुम रहूँ
क्यूँ छोड़ गये रास्ते
कभी साथ चले थे जिन पे
क्यूँ छोड़ गये रास्ते
कभी साथ चले थे जिन पे
कब तक भरूं खुद में जुनून
तुम ना मिलो कैसे सहूँ
अपनी वफ़ा पे है यकीन
तुम साथ ना तो क्या करूँ
क्यूँ छोड़ गये रास्ते
ये घड़ियो की साज़िश है के आप आए ना
ये मेरी गुज़ारिश है आयें तो जायें ना
Writer(s): Atif Aslam, Farhad Humayun, Mahmood Rahman, Sameer Shami, Sarmad Ghafoor, Shahzad Aslam, Sheraz Siddiq Lyrics powered by www.musixmatch.com