Aati Rahenki Baharen Songtext
von Asha Bhosle, Kishore Kumar & Amit Kumar
Aati Rahenki Baharen Songtext
हे, आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है
हो, आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
मैंने तो बस यही माँगी हैं दुआएँ
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुराएँ
मैंने तो बस यही माँगी हैं दुआएँ
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुराएँ
गाते रहें हम खुशियों के गीत
यूँ ही जाए बीत ज़िन्दगी, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, हो, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, हे, जाती रहेंगी बहारें
तुम से हैं जब जीवन में सहारे
जहाँ जाएँ नज़रें वहीं हैं नज़ारें
तुम से हैं जब जीवन में सहारे
जहाँ जाएँ नज़रें वहीं हैं नज़ारें
ले के आएगी हर नई बहार
रंग भरा प्यार और ख़ुशी, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, हे, जाती रहेंगी बहारें
हाँ, दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
हे, हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं है
धरती पे स्वर्ग जो है तो यहीं है
हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं है
धरती पे स्वर्ग जो है तो यहीं है
भूले से भी ग़म आए ना वहाँ
प्यार हैं जहाँ, बंदगी, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है
हो, आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
मैंने तो बस यही माँगी हैं दुआएँ
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुराएँ
मैंने तो बस यही माँगी हैं दुआएँ
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुराएँ
गाते रहें हम खुशियों के गीत
यूँ ही जाए बीत ज़िन्दगी, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, हो, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, हे, जाती रहेंगी बहारें
तुम से हैं जब जीवन में सहारे
जहाँ जाएँ नज़रें वहीं हैं नज़ारें
तुम से हैं जब जीवन में सहारे
जहाँ जाएँ नज़रें वहीं हैं नज़ारें
ले के आएगी हर नई बहार
रंग भरा प्यार और ख़ुशी, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, हे, जाती रहेंगी बहारें
हाँ, दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
हे, हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं है
धरती पे स्वर्ग जो है तो यहीं है
हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं है
धरती पे स्वर्ग जो है तो यहीं है
भूले से भी ग़म आए ना वहाँ
प्यार हैं जहाँ, बंदगी, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नज़र से दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है, हो-हो
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
Writer(s): R. D. Burman Lyrics powered by www.musixmatch.com