Aap Se Maine Meri Jaan Songtext
von Asha Bhosle & Mohammed Rafi
Aap Se Maine Meri Jaan Songtext
आप से मैंने, मेरी जान, मोहब्बत की है
आप चाहे तो मेरी जान भी ले सकती है
आप जब है तो मेरे पास मेरा सब कुछ है
जान क्या चीज़ है, ईमान भी ले सकती है
आप से मैंने, मेरी जान
आप को मैंने मोहब्बत का ख़ुदा समझा है
आप कहिए कि मुझे आप ने क्या समझा है?
ज़िंदगी क्या है, मोहब्बत की मेहरबानी है
दर्द को मैंने हक़ीक़त में दवा समझा है
आप से मैंने, मेरी जान, मोहब्बत की है
आप चाहे तो मेरी जान भी ले सकती है
आप से मैंने, मेरी जान
दिल वो ही है जो सदा गीत वफ़ा के गाए
प्यार करता हो जिसे, प्यार ही करता जाए
सैकड़ों साल के जीने से हैं बेहतर वो घड़ी
हाथ में हाथ हो जब यार का मौत आ जाए
आप से मैंने, मेरी जान, मोहब्बत की है
आप चाहे तो मेरी जान भी ले सकते है
आप जब है तो मेरे पास मेरा सब कुछ है
जान क्या चीज़ है, ईमान भी ले सकती है
आप से मैंने, मेरी जान
आप चाहे तो मेरी जान भी ले सकती है
आप जब है तो मेरे पास मेरा सब कुछ है
जान क्या चीज़ है, ईमान भी ले सकती है
आप से मैंने, मेरी जान
आप को मैंने मोहब्बत का ख़ुदा समझा है
आप कहिए कि मुझे आप ने क्या समझा है?
ज़िंदगी क्या है, मोहब्बत की मेहरबानी है
दर्द को मैंने हक़ीक़त में दवा समझा है
आप से मैंने, मेरी जान, मोहब्बत की है
आप चाहे तो मेरी जान भी ले सकती है
आप से मैंने, मेरी जान
दिल वो ही है जो सदा गीत वफ़ा के गाए
प्यार करता हो जिसे, प्यार ही करता जाए
सैकड़ों साल के जीने से हैं बेहतर वो घड़ी
हाथ में हाथ हो जब यार का मौत आ जाए
आप से मैंने, मेरी जान, मोहब्बत की है
आप चाहे तो मेरी जान भी ले सकते है
आप जब है तो मेरे पास मेरा सब कुछ है
जान क्या चीज़ है, ईमान भी ले सकती है
आप से मैंने, मेरी जान
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, S H Bihari Lyrics powered by www.musixmatch.com