Marne Ke Dar Se Mere Dil Songtext
von Asha Bhosle & Mohammed Aziz
Marne Ke Dar Se Mere Dil Songtext
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
रोने के डर से जहाँ में हँसना ना तू छोड़ देना
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
रोने के डर से जहाँ में हँसना ना तू छोड़ देना
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
कब तक किस्मत साथ तो देगी, कब तक ख़ाब अधूरे होंगे?
एक दिन सपने पूरे होंगे, आ-हाँ
काम तेरा चलते जाना है, चलना ही मंज़िल पाना है
मौत का नाम ही रुक जाना है, आ-हाँ
काँटों में घिरने के डर से चलना ना तू छोड़ देना
काँटों में घिरने के डर से चलना ना तू छोड़ देना
रोने के डर से जहाँ में हँसना ना तू छोड़ देना
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
मिलना और बिछड़ जाना तो होती हैं संजोग की बातें
रोज़ कहाँ पूनम की रातें, आ-हाँ
यार से यार ख़फ़ा होते हैं, लाखों लोग जुदा होते हैं
हंगामें क्या-क्या होते हैं? आ-हाँ
लेकिन जुदाई के डर से मिलना ना तू छोड़ देना
लेकिन जुदाई के डर से मिलना ना तू छोड़ देना
रोने के डर से जहाँ में हँसना ना तू छोड़ देना
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
रोने के डर से जहाँ में हँसना ना तू छोड़ देना
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
रोने के डर से जहाँ में हँसना ना तू छोड़ देना
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
कब तक किस्मत साथ तो देगी, कब तक ख़ाब अधूरे होंगे?
एक दिन सपने पूरे होंगे, आ-हाँ
काम तेरा चलते जाना है, चलना ही मंज़िल पाना है
मौत का नाम ही रुक जाना है, आ-हाँ
काँटों में घिरने के डर से चलना ना तू छोड़ देना
काँटों में घिरने के डर से चलना ना तू छोड़ देना
रोने के डर से जहाँ में हँसना ना तू छोड़ देना
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
मिलना और बिछड़ जाना तो होती हैं संजोग की बातें
रोज़ कहाँ पूनम की रातें, आ-हाँ
यार से यार ख़फ़ा होते हैं, लाखों लोग जुदा होते हैं
हंगामें क्या-क्या होते हैं? आ-हाँ
लेकिन जुदाई के डर से मिलना ना तू छोड़ देना
लेकिन जुदाई के डर से मिलना ना तू छोड़ देना
रोने के डर से जहाँ में हँसना ना तू छोड़ देना
मरने के डर से मेरे दिल जीना ना तू छोड़ देना
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Nagrath Rajesh Roshan Lyrics powered by www.musixmatch.com