Yaad Hain Na-Arijit Singh Songtext
von Arijit Singh
Yaad Hain Na-Arijit Singh Songtext
वो मेरे आने पे खिल जाना तेरा
वो मेरे जाने पे चिढ़ जाना तेरा
वो मेरे छूने पे छिल जाना तेरा
याद है ना?
वो, पास आने पे पिघल जाना तेरा
बूंद-बूंद मुझपे बरस जाना तेरा
तिल-तिल मुझको वो तरसाना तेरा
याद है ना?
याद है ना?
याद है ना?
होंठों से पलकों को खोलना
पलकों पे दर्दों को तोलना
दर्दों को चादर में छोड़ना
जो तेरे तकिये पे नींदें थी पड़ी
जो तेरी नींदों में रातें थी ढली
जो तेरी रातों में सांसें थी चली
याद है ना
याद है ना
याद है ना
आजा ना फिर से चाँद तले
मैं और तू एक साथ जलें
मैं और तू एक साथ बुझे
वो मेरे आने पे खिल जाना तेरा
वो मेरे जाने पे चिढ़ जाना तेरा
वो मेरे छूने पे छिल जाना तेरा
याद है ना
वो, पास आने पे पिघल जाना तेरा
बूंद-बूंद मुझपे बरस जाना तेरा
तिल-तिल मुझको वो तरसाना तेरा
याद है ना
याद है ना
याद है ना
वो मेरे जाने पे चिढ़ जाना तेरा
वो मेरे छूने पे छिल जाना तेरा
याद है ना?
वो, पास आने पे पिघल जाना तेरा
बूंद-बूंद मुझपे बरस जाना तेरा
तिल-तिल मुझको वो तरसाना तेरा
याद है ना?
याद है ना?
याद है ना?
होंठों से पलकों को खोलना
पलकों पे दर्दों को तोलना
दर्दों को चादर में छोड़ना
जो तेरे तकिये पे नींदें थी पड़ी
जो तेरी नींदों में रातें थी ढली
जो तेरी रातों में सांसें थी चली
याद है ना
याद है ना
याद है ना
आजा ना फिर से चाँद तले
मैं और तू एक साथ जलें
मैं और तू एक साथ बुझे
वो मेरे आने पे खिल जाना तेरा
वो मेरे जाने पे चिढ़ जाना तेरा
वो मेरे छूने पे छिल जाना तेरा
याद है ना
वो, पास आने पे पिघल जाना तेरा
बूंद-बूंद मुझपे बरस जाना तेरा
तिल-तिल मुझको वो तरसाना तेरा
याद है ना
याद है ना
याद है ना
Writer(s): Jeet Ganguly, Kausar Munir Lyrics powered by www.musixmatch.com